BIT Mesra : एथलेटिक्स में विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम
रांची. बीआइटी मेसरा में शुक्रवार को 37वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन संस्थान के मुख्य अतिथि के तौर पर सरोज लकड़ा मौजूद थे. उन्होंने खेलों की अहमियत
रांची. बीआइटी मेसरा में शुक्रवार को 37वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन संस्थान के मुख्य अतिथि के तौर पर सरोज लकड़ा मौजूद थे. उन्होंने खेलों की अहमियत और खेल क्षेत्र में हो रही तरक्की पर कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं. वहीं, कुलपति डॉ इंद्रनील मन्ना ने ध्वजारोहण कर मीट का उद्घाटन किया. मौके पर छात्र मामलों के डीन, डॉ भास्कर कर्ण, संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ सुदीप दास, और विभिन्न विभागों के संकाय उपस्थित थे. इस आयोजन में संस्थान के एक्सटेंशन सेंटरों जैसे लालपुर, देवघर, पटना, नोएडा और जयपुर से प्रतिभागियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ की. कई प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने दमखम दिखाया. 800 मीटर दौड़ में कुणाल कुमार को पहला स्थान मिला. वहीं राहुल ने दूसरा और रोहन मुंडा ने तीसरा स्थान पाया. जबकि, पुरुषों के ब्रॉड जंप में अरविंद भगत को पहला स्थान मिला. जबकि, आदित्य राज को दूसरा और पिकू देओरी को तीसरा स्थान पाया. इसके अलावा पुरुषों के शॉटपुट में सागर राज को पहला स्थान मिला. वहीं विशाल सोय को दूसरा व करण खाती को तीसरा स्थान मिला. महिला शॉटपुट में तनु तिर्की विजेता रही. स्मृति मिंज को दूसरा व तनिष्क राय को तीसरा स्थान मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है