BIT Mesra : सागर राज विजेता रहे, सत्यम को दूसरा व हिमांशु को मिला तीसरा स्थान
रांची. बीआइटी, मेसरा की 37वीं वार्षिक एथलेटिक मीट के अंतिम दिन कई स्पर्धाएं हुईं. हैमर थ्रो(पुरुष) में बीआइटी पटना के सागर राज पहले स्थान पर रहे. वहीं, सत्यम हांसदा दूसरा
रांची. बीआइटी, मेसरा की 37वीं वार्षिक एथलेटिक मीट के अंतिम दिन कई स्पर्धाएं हुईं. हैमर थ्रो(पुरुष) में बीआइटी पटना के सागर राज पहले स्थान पर रहे. वहीं, सत्यम हांसदा दूसरा व हिमांशु शाही तीसरा स्थान पाया. जबकि, डिस्कस थ्रो (महिला) में तमु तिर्की विजेता रहीं. जबकि, स्मृति मिंज दूसरे व तनिष्का राय तीसरे स्थान पर रही. इसके अलावा 1500 मीटर फास्ट साइकिलिंग में कमेंसिया कच्छप को पहला स्थान मिला. तमु तिर्की दूसरे व हर्षिता सोहा तीसरे स्थान पर रही. डिस्कस थ्रो(पुरुष) में उज्जवल कुमार विजेता, आदित्य कुमार को दूसरा व आदित्य तिवारी तीसरे स्थान पर रहे. इस अवसर पर छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए संस्थान के कुलपति इंद्रनील मन्ना, मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील की एथलेटिक कोच सरोज लकड़ा एवं छात्र मामलों के डीन डॉ भास्कर कर्ण के साथ संस्थान के खेल सचिव डॉ महेंद्र कुमार व विभिन्न संकाय सदस्य और सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है