बियर से भरे दो सूटकेस के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
रजौली़ बिहार-झारखंड सीमा स्थित समेकित जांच चौकी से उत्पाद एएसआइ बिशु हेम्ब्रम ने श्री नामक यात्री बस से शनिवार की देर संध्या दो सूटकेसों में बंद 96 केन बियर बरामद
रजौली़
बिहार-झारखंड सीमा स्थित समेकित जांच चौकी से उत्पाद एएसआइ बिशु हेम्ब्रम ने श्री नामक यात्री बस से शनिवार की देर संध्या दो सूटकेसों में बंद 96 केन बियर बरामद की. साथ ही बियर लेकर सफर कर रहे दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि जांच के दौरान झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी व बड़ी वाहनों की जांच की जा रही थी. शनिवार की संध्या वाहन जांच के दौरान यात्री बस संख्या बीआर 27 पी 0745 से दो सूटकेसों में भरी बियर को जब्त की. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि एक सूटकेस से किंग्सफिशर के 500 एमएल के 60 केन बियर व दूसरे सूटकेस से 36 केन बियर बरामद की गयी. जब्त बियर की मात्रा 48 लीटर है. साथ ही दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान भोजपुर जिले के बड़हारा थानाक्षेत्र के फूहा गांव निवासी हरिनारायण सिंह के पुत्र रौशन कुमार सिंह व संताप सिंह के पुत्र धीरज सिंह के रूप में हुई है. धंधेबाजों ने कहा कि वे बियर को झारखण्ड से खरीदकर घर लेकर जा रहे थे. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. रविवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. विभिन्न वाहनों से कुल 17 लोगों के ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किये जाने के बाद उनके शराब पिये होने की पुष्टि हुई. सभी शराब पीने वाले लोगों को रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां सभी द्वारा जुर्माना राशि जमा किये जाने के बाद उन्हें मुक्त कर दिया गया. इस मौके पर उत्पाद एएसआई अमित कुमार, उत्पाद सिपाही, सैप बल एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है