विकसित बिहार से देश बनेगा समृद्ध : उपमुख्यमंत्री

विजय कुमार सिन्हा ने कहा नकारात्मक वातावरण पैदा करनेवालों के खिलाफ संघर्ष और बदलाव की हुई शुरुआत

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 4:45 PM

आरा.

भारतीय जनता पार्टी भोजपुर जिला विस्तृत जिला कार्यसमिति की बैठक धनुपरा स्थित विजन रॉयल रिसोर्ट के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने की और संचालन महामंत्री नरेंद्र तिवारी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलित और वंदेमातरम के साथ हुआ. उसके बाद आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और फूलमाला के साथ हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का स्वागत जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने किया. उपमुख्यमंत्री सह जिला मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार तीसरी बार देश की जनता ने एनडीए गठबंधन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताते हुए केंद्र में एनडीए गठबंधन की सरकार बनवायी. आज प्रधानमंत्री और भाजपा के कार्यकर्ताओं का अभिवादन करने के लिए विस्तृत जिला कार्यसमिति आयोजित की गयी. कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश आगे बढ़ चुका है. डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं दीनदयाल उपाध्याय के सींचा हुआ पौधा वटवृक्ष बन गया और आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा है. प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सबका साथ, सबका विकास वाली सरकार जनता का विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार को विकसित बनाने के लिए केंद्र सरकार की मदद से डबल इंजन का सरकार कार्य कर रही है. बिना बिहार के विकसित बने देश विकसित नहीं हो सकता. इसलिए प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को 70 हजार करोड़ रुपये का विशेष पैकेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद, माले द्वारा सदन के अंदर आपराधीकरण और सदन के बाहर अपराध पर बल दिया जा रहा है, लेकिन बिहार की सुशासन सरकार इनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी. बिहार में जंगलराज की पुनरावृत्ति नहीं होने दिया जायेगा.बिहार के प्रतिपक्ष के नेता को बताना चाहिए कि सरकार में रहते वे अपने विभाग में एक भी नौकरी नहीं दिये. देश में आतंकवाद, भ्रष्टाचारवाद, परिवारवाद, वंशवाद को खत्म कर दिया गया. बिहार की जनता 2025 में विरोधियों को जबरदस्त जवाब देगी और कांग्रेस, राजद व माले का नाम खत्म हो जायेगा. वहीं, अध्यक्षीय भाषण देते हुए जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने लगातार तीसरी बार केंद्र में एनडीए गठबंधन का सरकार बनने और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर भोजपुर की तरफ से धन्यवाद दिया. बैठक में भाजपा भोजपुर द्वारा एक राजनीतिक प्रस्ताव जिला उपाध्यक्ष ई. धीरेंद्र सिंह ने पेश किया. राजनीतिक प्रस्ताव के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की सभी योजनाएं आज धरातल पर दिख रही हैं. 2025 में भोजपुर के सातों विधानसभा जीतना है. कार्यकताओं का मान-सम्मान रखना है. वहीं आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शाहाबाद वीरो की धरती है. देश का पहला नहर शाहाबाद में ही बना था. नहर का सौंदर्यीकरण भोजपुर की जनता की पुरानी मांग है. पूर्व सांसद मीना सिंह ने कहा लोकतंत्र के भारत के इतिहास में लगातार एनडीए को सरकार बनाने का मौका मिला. 2025 विधानसभा चुनाव में एकजुटता के साथ गठबंधन का सरकार बनायेंगे. कार्यक्रम को विधान पार्षद निवेदिता सिंह, पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक, प्रदेश महामंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी राजेश वर्मा, क्षेत्रीय सह प्रभारी अशोक भट्ट, कौशल विद्यार्थी आदि ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष वंदना राजवंशी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version