मानपुर. आप लोग जिस प्रखंड गांव के रहने वाले हैं, वहीं बकरी पालन शुरू कर दें. इसका भरपूर लाभ मिलेगा. इसके लिए आपको सरकार की तरफ से भी अनुदान दिया जायेगा और स्थानीय बैंक लोन भी देगा. बैंक मैनेजर आप पशुपालक किसानों को तंग नहीं करेंगे. यथाशीघ्र लोन मुहैया कर देंगे. उक्त बातें शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर के सभागार में पिछले कई दिनों से चल रहे बकरी पालन ट्रेनिंग के समापन सह कृषक स्वर्ण समृद्धि सप्ताह 2024 के मौके पर विधायक सह सचेतक वीरेंद्र सिंह ने कही. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान उन्होंने कई प्रशिक्षकों को प्रमाणपत्र भी वितरण किया. कार्यक्रम में जिला नावार्ड विकास में प्रबंधक उदय कुमार ने राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आप छोटी सी जगह में मशरूम उत्पादन कर उसको फूड प्रोसेसिंग में बदल कर लाभ उठा सकते हैं और आत्मनिर्भर भी बन सकते हैं. कार्यक्रम में शामिल डॉ अशोक कुमार, डॉ अनिल कुमार रवि, डॉक्टर मोनिका पटेल, केंद्र प्रधान वैज्ञानिक इंजीनियर मनोज कुमार राय समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है