पुरैनी. पुरैनी थाना परिसर में बुधवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान एसडीपीओ समेत प्रखंड के सभी पदाधिकारी और पूरे क्षेत्र से आये हुए जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बकरीद का त्योहार आपसी भाईचारे का है. इसलिए सभी समाज के लोगों को एक साथ मिलकर इसे सफल बनाना है. एसडीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर कहीं भी कुर्बानी होती है तो उसे पर्दे में करें, इसके अलावा कुर्बानी का कोई भी वीडियो ना बनाएं और ना ही किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया साइट्स पर उन वीडियो को अपलोड करें. कुर्बानी के बाद जो भी उपयोग में नहीं आने वाली वस्तुएं हैं उन्हें अच्छे से गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दें ताकि कोई भी उन चीजों को इधर-उधर ना फैला सके. यह सभी जानकारी आम अवाम तक पहुंच जाये. इसको लेकर सभी मस्जिद के इमाम जागरूकता फैलाएं. जहां भी बकरीद को लेकर कार्यक्रम का आयोजन होना है और उसके इर्द-गिर्द सफाई व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सभी पंचायत के मुखिया को अपने स्तर से करने को लेकर निर्देश दिया गया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सभी उपस्थित बुद्धिजीवियों से आग्रह किया है कि अपने आसपास के समाज में जो ऐसे कुछ उपद्रवी हैं और सोशल मीडिया साइट्स पर भावनाओं को भड़काने का प्रयास करते हैं उन्हें पूरी तरह से चेतावनी दे दें, किसी भी सोशल मीडिया साइट पर अगर आपत्तिजनक पोस्ट पाया जाता है तो एडमिन के साथ-साथ जितने भी लोग उस वीडियो अथवा फोटो को फॉरवर्ड करेंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जहां भी मस्जिद और मंदिर आसपास हैं. वहां पर काफी मुस्तैदी के साथ पुलिसकर्मियों को 24 घंटे प्रतिनियुक्ति किया जाएगा. अलग-अलग जगहों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति होनी है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, अंचलाधिकारी ताबिश हसन, चौसा अंचलाधिकारी शशिकांत यादव, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार, जेई मुकेश कुमार, जदयू अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष जैनुल आब्दीन, प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश पंडित, मुखिया दिनेश पंडित, कुंदन सिंह, पंसस पवन गोस्वामी, शहादत परदेसी, राजेश रोशन, निर्मल ठाकुर, फंटुश पंडित, जुबेर आलम, राजू अग्रवाल सहित कई अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है