बम फटने की अफवाह से ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी

-घटना स्थल पर से पुलिस ने मिट्टी के नमुने तो किया इकत्रित .. अमरपुर. थाना क्षेत्र के कौशलपुर गांव में सोमवार की दोपहर बम फटने की अफवाह से स्थानीय ग्रामीणों

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 8:44 PM

-घटना स्थल पर से पुलिस ने मिट्टी के नमुने तो किया इकत्रित .. अमरपुर. थाना क्षेत्र के कौशलपुर गांव में सोमवार की दोपहर बम फटने की अफवाह से स्थानीय ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर ग्रामीण अपने घर में आराम कर रहे थे. तभी गांव के ही बबलु मोदी के बाड़ी (नींबु के पेड़) के समीप तेज आवाज का धमाका हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि धमाका इतनी तेज थी कि कौशलपुर, ननाइचक, सिहुड़ी, बल्लीकित्ता समेत आस पास के ग्रामीण क्षेत्र धमाके की आवाज से थर्रा गयी. हालांकि घटना में कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है। घटना की सूचना मिलते ही दिवा गश्ती में मौजूद दारोगा लालबाबु सिंह पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना करते हुए घटना स्थल से मिट्टी के नमुने को इकत्र किया. ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि शायद कोई शरारती तत्व जमीन के नीचे बम दबाकर रख दिया होगा जो भीषण गर्मी बीच फट गया घटना स्थल पर करीब डेढ़ फीट गहरा गड्ढा हो गया है. घटना के वक्त बबलु मोदी व उनके घर के अन्य सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे. घटना स्थल पर से पुलिस ने मिट्टी के नमूने को इकत्रित किया. इकत्रित मिट्टी को जांच में भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही किया जायेगा. फिलवक्त कौशलपुर गांव में चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर बबलु मोदी को पूछताछ के लिए बुलवाया जायेगा. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया है कि मामले की जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version