बंदियों को कानूनी की दी जानकारी

प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को मधेपुरा मंडल कारा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कारा उपाधीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 6:47 PM
an image

प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को मधेपुरा मंडल कारा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कारा उपाधीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने की. मुख्य वक्ता के रूप में एलएडीसीएस चीफ सीपी चंदन ने जेल में बंद बंदियों को कानूनी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी के तहत शनिवार को मंडल कारा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि जो कैदी आधे से अधिक सजा काट चुके हैं, वह जमानत के लिए संबंधित न्यायालय में आवेदन दे सकते हैं. इस प्रावधान का उद्देश्य न केवल जेलों में भीड़भाड़ को कम करना है, बल्कि पहली बार अपराध करने वालों को सुधार का अवसर देना भी है. इस अवसर पर सहायक ब्रह्मदेव कुमार, इंदल पासवान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version