Bokaro News : 2,97,732 बच्चों को पिलायी गयी दो बूंद जिंदगी की

Bokaro News : तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन रविवार को दो लाख 97 हजार 732 शिशुओं को 2005 बूथों पर दो बूंद जिंदगी की पिलायी गयी. इस

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 1:13 AM

Bokaro News : तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन रविवार को दो लाख 97 हजार 732 शिशुओं को 2005 बूथों पर दो बूंद जिंदगी की पिलायी गयी. इस अभियान में 2826 स्वास्थ्यकर्मी लगे थे. अभियान का उद्घाटन कैंप दो स्थित सदर अस्पताल बोकारो में डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद, एसपीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. डीडीसी ने कहा : तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को स्वास्थ्य कर्मी सफल बनाएं. नौनिहाल देश के भविष्य हैं. ध्यान रहे कि एक भी बच्चा किसी भी हाल में छूटे नहीं. हर हाल में लक्ष्य पूरा करना है. सीएस डॉ प्रसाद ने बताया कि जिले के कुल तीन लाख 53 हजार 251 शिशुओं को खुराक देनी है. सोमवार व मंगलवार को बचे हुए शिशुओं को खुराक दी जायेगी. प्रथम दिन की लक्ष्य प्राप्ति के बाद स्वास्थ्य कर्मी दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर खुराक पिलायें. एक भी शिशु छूटे नहीं ध्यान रखें. सभी सरकारी अस्पताल क्षेत्र के बूथ पर एमओ आइसी की देखरेख में अभियान चला. जिला टास्क फोर्स में शामिल चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी दिन भर क्षेत्र में घूमते रहे. मौके पर डीआरसीएचओ डॉ एस टुडू, एपीडेमोलॉजिस्ट पवन श्रीवास्तव, डीडीएम कुमारी कंचन, डीआरसीएचओ सहायक उर्मिला कुमारी, ज्योतिका दीदी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version