Bokaro News : बीएसएल के ग्रीन फील्ड परियोजना को धरातल पर उतारने की मांग
Bokaro News : बोकारो विधायक श्वेता सिंह व किम्स नेता संग्राम सिंह शुक्रवार को सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश से दिल्ली स्थित कार्यालय में मिले. श्रीमती सिंह ने बोकारो विधानसभा क्षेत्र
Bokaro News : बोकारो विधायक श्वेता सिंह व किम्स नेता संग्राम सिंह शुक्रवार को सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश से दिल्ली स्थित कार्यालय में मिले. श्रीमती सिंह ने बोकारो विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर चर्चा की. जनहित में लंबित 20 सूत्री बिंदुओं पर चर्चा की. कहा : सेल बोकारो स्टील प्लांट की ग्रीन फील्ड परियोजना से प्लांट का उत्पादन 12 मिलियन टन पहुंचेगा. इस कारण राज्य सरकार व केंद्र सरकार के साथ-साथ क्षेत्र की जनता के लिए भी रोजगार व विकास का लाभ सुनिश्चित होगा. परियोजना कार्य को धरातल पर उतारने का समय आ गया है. कब शुरू किया जायेगा. जनता से साझा करें. श्रीमती सिंह ने कहा : बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन का बोकारो एयरपोर्ट कब से शुरू होगा. बोकारो सेल प्रबंधन जल्द एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड को एयरपोर्ट के संचालन के लिए राशि का भुगतान करना है. इसे कब तक किया जायेगा. राउरकेला सेल प्रबंधन द्वारा निर्मित एयरपोर्ट का राशि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को भुगतान कर दिया गया है. वहां जनता के लिए विमान सेवा शुरू होने जा रही है. बोकारो स्टील प्रबंधन व झारखंड प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की साझा पहल पर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की बात थी. अब तक कार्य धरातल पर नहीं उतरा है. अगर यह कार्य करने के लिए झारखंड प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन तैयार नहीं है, तो जमीन राज्य सरकार को दिया जाये. राज्य सरकार प्राथमिकता में रखते कार्य जनहित में सुनिश्चित करेगी. श्रीमती सिंह ने कहा : राज्य सरकार बोकारो में एक मेडिकल कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज बनवा रही हैं. ऐसे सकारात्मक पहल बोकारो स्टील प्रबंधन भी रैयतों व विस्थापितों के हितों में कर सकती है. शहर की खाली पड़ी जमीन विस्थापित व व्यावसायियों को आवंटित किया जाये. बोकारो सेल प्रबंधन बोकारो के इंडस्ट्रियल एरिया को सुदृढ़ करने के लिए एक आनुषंगिक इकाई का गठन करे. सेल द्वारा कलर कोटेड शीट व अन्य फिनिश्ड प्रोडक्ट का उत्पादन करने में इंडस्ट्री को प्राथमिकता दे. इससे व्यापार व रोजगार दोनों में वृद्धि होगी. मजदूर वर्ग संपन्न बनेगा. सेल प्रबंधन जनभावना को समझे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है