24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro news : बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में आग से चार लोग झुलसे

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल के आरओटी सेक्शन में बुधवार पूर्वाह्न लगभग 11:30 एक ऑयल ड्रम में अचानक आग लग गयी. इस दौरान वहां से गुजर रहे

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल के आरओटी सेक्शन में बुधवार पूर्वाह्न लगभग 11:30 एक ऑयल ड्रम में अचानक आग लग गयी. इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ कर्मी इसकी चपेट में आ गये. इनमें से दो लोगों को बीजीएच में प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं दो अन्य रज्जाक अंसारी वरीय टेक्नीशियन, एचएमएम व विजय ठाकुर ठेकाकर्मी एके कंस्ट्रक्शन का बीजीएच की बर्न यूनिट में उपचार चल रहा है.

डिप्लोमा इंजीनियर्स को एस-6 ग्रेड में पहुंचते ही इ-जीरो परीक्षा की पात्रता देने की मांग

बोकारो.

बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (बीडू) का एक प्रतिनिधिमंडल बीएसएल-सेल में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर से जुड़े मुद्दों को लेकर आइआर विभाग के महाप्रबंधक से बुधवार को मिला. बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया. यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने मांग की कि डिप्लोमा इंजीनियर्स को एस-6 ग्रेड में पहुंचते ही इ-जीरो परीक्षा की पात्रता दी जानी चाहिये. कहा कि पूर्व में जब डिप्लोमा इंजीनियर्स की बहाली एस-6 ग्रेड में होती थी, उस समय डिप्लोमा इंजीनियर को एस-8 ग्रेड के बाद पांच वर्ष का अनुभव होने पर यानी परमानेंट होने के 13 वर्षों के बाद जूनियर ऑफिसर में प्रमोशन के लिए इ-जीरो परीक्षा की पात्रता दी जाती थी. लेकिन, वर्तमान में डिप्लोमा इंजीनियर्स को एस-3 ग्रेड में ज्वाइन कराया जा रहा है. उसके बाद उनको एस-6 ग्रेड में पांच वर्ष का अनुभव होने पर ई-जीरो परीक्षा की पात्रता दी जा रही है. वर्तमान में डिप्लोमा इंजीनियर्स को ज्वाइनिंग के 16 वर्षों के बाद ऑफिसर परीक्षा की पात्रता दी जा रही है. बावजूद डिप्लोमा इंजीनियर्स अपने-अपने क्षेत्र में अपना संपूर्ण योगदान दे रहे हैं. इसलिए डिप्लोमा इंजीनियर्स के फ्यूचर ग्रोथ को देखते हुए इसमें जल्द से जल्द बदलाव करना चाहिये. श्री कुमार ने मांग की कि वर्तमान की ई-जीरो प्रमोशन पाॅलिसी के अनुसार जिस प्रकार से अनुभव के अंकों की गिनती की जाती है, वो डिप्लोमा इंजीनियर्स के लिए बहुत-ही नुकसानदायक है. इसलिए ई-जीरो परीक्षा में डिप्लोमा इंजीनियर्स के अनुभव के अंकों की गिनती ज्वाइनिंग डेट से की जानी चाहिये. ढाई माह पूर्व सेल कॉरपोरेट ऑफिस द्वारा सम्मानजनक पदनाम से संबंधित सर्कुलर निकाला गया था. लेकिन, एक-दो यूनिट को छोड़कर बाकी जगहों में अभी तक इसे लागू नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें