पेटरवार. गोमिया विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पेटरवार के प्रखंड के 13 पंचायतों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन पेटरवार स्थित झामुमो के प्रधान कार्यालय में शुक्रवार को किया गया. मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो कहा कि झामुमो के कर्मठ और लगनशील कार्यकर्ता संगठन की ताकत हैं. इसमें बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का रोल सबसे महत्वपूर्ण है. कार्यकर्ता जहां पार्टी के रीढ़ हैं वहीं, बूथ कमेटी संगठन की बड़ी शक्ति होती है. आगामी विधानसभा चुनाव का एलान होने ही वाला है, एकजुट होकर और पूरे लग्न से बूथ कमेटी को और मजबूत करें. गांव, गलियों और टोलों, मोहल्लों में मुख्यमंत्री हेमंत बाबू की अगुवाई में हुए उल्लेखनीय और ऐतिहासिक कार्यों का प्रचार प्रसार करने एवं उपलब्धियों से अवगत कराने को उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार पूरी ताकत के साथ रिपीट करने जा रही है एवं गोमिया विधानसभा क्षेत्र में इस बार झामुमो का झंडा पूरी मजबूती से बुलंद होना भी तय है कार्यकर्ता मुस्तैद रहें और बूथ स्तर पर काम करें. अध्यक्षता बीस सूत्री पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो व संचालन शक्तिधर महतो एवं प्रकाश महतो ने किया. सम्मेलन को झामुमो नेता राकेश सेठी, गंगाधर महतो, कोलेश्वर सोरेन, पिंकी देवी, अहस्नुल अंसारी आदि ने संबोधित किया. मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है