Bokaro News : डीपीएस चास के पांच विद्यार्थियों को मिला जीके ओलिंपियाड में जोनल स्तर पर शीर्ष रैंक

बाकारो, डीपीएस चास के पांच विद्यार्थियों ने सिल्वरजोर फाउंडेशन नयी दिल्ली की ओर से आयोजित अखिल भारतीय जनरल नाॅलेज ओलिंपियाड 2024-25 में शीर्ष रैंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 11:27 PM

बाकारो, डीपीएस चास के पांच विद्यार्थियों ने सिल्वरजोर फाउंडेशन नयी दिल्ली की ओर से आयोजित अखिल भारतीय जनरल नाॅलेज ओलिंपियाड 2024-25 में शीर्ष रैंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है, वहीं 45 विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर टाॅप 100 की सूची में शीर्ष 50 के अंदर अपना स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. आयोजन कक्षा एक से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए किया जाता है. प्रतिभागियों को प्राप्त अंकों के आधार पर रैंक दिया गया है. विद्यालय की चीफ मेंटर डाॅ हेमलता एस मोहन व विद्यालय की निदेशिका डाॅ मनीषा तिवारी ने सफल बच्चों को बधाई दी.

सातवीं कक्षा के आयुष चंद्र महथा ने राज्य स्तर पर रैंक एक किया हासिल

कक्षा पहली के जान्वी राज, अरफा परवीन, नुवेश सागर, कक्षा दूसरी के अंकित राज व प्रणव प्रकाश ने अपनी-अपनी कक्षा श्रेणियों में जोनल स्तर पर पहला स्थान हासिल की है. सातवीं कक्षा के आयुष चंद्र महथा ने राज्य स्तर पर रैंक एक हासिल की. तीन विद्यार्थियों परिधि सिंह (कक्षा-1), माहिका मेहरा (कक्षा-6) व रुद्र प्रताप सिंह (कक्षा-10) ने तीसरा स्थान हासिल किया है. जीएस डारविन (कक्षा-10) ने चौथा, शुभम कुमार (कक्षा-10) ने पांचवां, आयुष कुमार (कक्षा-7) व सुदीप सेन (कक्षा-10) ने छठा, आयुष कुमार (कक्षा-10) ने आठवां, अंश (कक्षा-8) व हिमांशु कुमार महतो (कक्षा-10) ने 10वां, अक्षित आनंद (कक्षा-10) ने11वां, श्रेष्ठ रंजन (कक्षा-7) व रित्विक ने 12वां, अभिनव कुमार, (कक्षा-10), अद्वित सिंह (कक्षा-1) अथर्व कुमार सिंह (कक्षा-7) तन्मय भारती (कक्षा-10) ने 14वां, सुमित कुमार मिश्रा (कक्षा-2) व वंश राज (कक्षा-2) ने 15वां, स्मृति शुभम (कक्षा-5), प्रत्युष कश्यप (कक्षा-10) ने सोलहवां, अर्णव कुमार (कक्षा-6), अरहान अली (कक्षा-6) व अध्ययन अग्रवाल (कक्षा-10) ने 17वां, कृशांग तरेनिया (कक्षा-9) प्रशांत कुमार (कक्षा-10) ने 18वां, आदर्श कुमार भैया (कक्षा-10) ने 20वां, प्रियांशु राज (कक्षा-8) व तन्मय कुमार झा (कक्षा-9) ने 21वां, सृष्टि शुक्ला (कक्षा-6), श्रेयांश प्रखर (कक्षा-9) व अंकित कुमार (कक्षा-10) ने बाइसवां, पवन कुमार गोराई (कक्षा-6) ने 23वां, रियांश रंजन (कक्षा-1), अशरफुल हादी (कक्षा-2), मयंक रंजन (कक्षा-8) व अक्षिता सागर (कक्षा-9) ने 24वां, शिवांश कुमार सिंह (कक्षा-3), गर्वित कुमार गुप्ता (कक्षा-9) व साहिल कुमार (कक्षा-9) ने 25वां, आर्यन कुमार (कक्षा-6), पार्थ सारथी दास (कक्षा-9), आकाश कुमार पांडेय (कक्षा-10) व अखिलेश कुमार शर्मा (कक्षा-10) ने 27वां स्थान हासिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version