Bokaro News : जिले के 23,70,811 लोगों को खिलायी जायेगी डीइसी व एल्बेंडाजोल की दवा : सीएस

बोकारो, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन 2025 चलाया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद ने ये जानकारी शनिवार को सीएस ऑफिस में प्रेस वार्ता

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 10:45 PM

बोकारो, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन 2025 चलाया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद ने ये जानकारी शनिवार को सीएस ऑफिस में प्रेस वार्ता कर दी. सीएस ने क्रमवार जिले व प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की तैयारी व माइक्रो प्लान के बारे में बताया. कहा कि जिला को फाइलेरिया मुक्त बनाना है. बताया कि जिले के 23 लाख 70 हजार 811 को डीइसी व एल्बेंडाजोल की दवा खिलाना है.

सभी अनुमंडलीय अस्पताल, आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 116 स्वास्थ्य उपकेंद्र व 704 ग्राम व टोला की बूथ पर दवा खिलायी जायेगी. सभी स्तर पर चिकित्सा पदाधिकारियों, चिकित्सक कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, पारा मेडिकल, एनजीओ को प्रशिक्षण दिया गया है. अभियान पूर्ण होने के बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंड, सीडीपीओ, बीइइओ व स्वयं सहायता समूह को चिन्हित कर सम्मानित किया जायेगा. सीएस ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 से 25 फरवरी तक चलाया जायेगा. 10 फरवरी को बूथ पर व 11 से 25 फरवरी तक घर-घर घूमकर सभी को डीइसी व एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जायेगी. सभी केंद्रों पर ससमय दवा उपलब्धता के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. प्रचार-प्रसार के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर माइकिंग व बैनर-फ्लैक्स लगाया जा रहा है. जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी.

अपने सामने दवा खिलाने का निर्देश

सीएस डॉ प्रसाद ने कहा कि ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर को निर्देश दिया गया है कि घर-घर जाकर दवा खिलाने के क्रम में महिला-पुरुष सभी को अपने सामने डीइसी व एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाएं. कहा कि अक्सर देखा जाता है कि परिवार के सदस्यों की संख्या अनुरूप दवा ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर की ओर से परिवार के किसी एक सदस्य को दे दिया जाता है. जिसका सेवन बाद में परिवार के सदस्य नहीं करते है. इससे बीमारी बनी की बनी रहती है. सिविल सर्जन ने माइनिंग क्षेत्र, मनरेगा साइट, बियाडा आदि में काम कर रहें कर्मियों के दवा खिलाने को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया. मौके पर अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version