Bokaro News :जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदनों का समय पर करें निष्पादन : श्वेता गुड़िया
बोकारो, जिला परिषद कार्यालय सभागार में निर्धारित जन्म-मृत्यु से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को हुआ. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्वेता गुड़िया व चास ननि सहायक नगर
बोकारो, जिला परिषद कार्यालय सभागार में निर्धारित जन्म-मृत्यु से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को हुआ. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्वेता गुड़िया व चास ननि सहायक नगर आयुक्त प्रियंका ने जन्म -मृत्यु अधिनियम 1969 व झारखंड जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण, 2009 अधिसूचना पर प्रशिक्षण दिया.
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्रीमती गुड़िया ने कहा कि नियम के तहत जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लंबित आवेदनों को निष्पादित किया जाये. इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो. प्रमाण पत्र के लिए जैसे आवेदन अपलोड हो, उसका ससमय निस्तारण करें. इसकी गंभीरता से जिला स्तर पर निगरानी होगी. लापरवाह व सुस्त कर्मियों के विरूद्ध सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सफीक आलम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, सिटी मैनेजर चास मेघनाथ चौधरी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार खलखों समेत चास व चंदनकियारी प्रखंड के पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी के महिला पर्यवेक्षिका, चास सीएससी के उपाधीक्षक व सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों ने हिस्सा लिया.पुलिस का जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आज
बोकारो, बोकारो पुलिस की ओर से बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. आयोजन स्थल बोकारो के सेक्टर दो कला केंद्र, मध्य विद्यालय सिवनडीह माराफारी, आइटीआइ कैंपस पिंड्राजोरा, डीवीसी प्लस टू हाइस्कूल चंद्रपुरा होगा. कैंप में आकर फरियादी आवेदन के माध्यम से फरियाद करेंगे. इसके अलावा मोबाइल नंबर 9470947322 व इ-मेल jansikayat-bokaro@jhpolice.gov.in के माध्यम से अपनी शिकायत व समस्या दर्ज करा सकेंगे. ये जानकारी एसपी मनोज स्वर्गियारी ने एक बयान जारी कर दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है