BOKARO NEWS: राजनीतिक पाठशाला नहीं, विश्वविद्यालय थे समरेश दादा : देवाशीष

चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड के बोरियाडीह में मंगलवार को बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह की मूर्ति का अनावरण किया गया. मूर्ति का अनावरण चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी के

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 4:58 PM

चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड के बोरियाडीह में मंगलवार को बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह की मूर्ति का अनावरण किया गया. मूर्ति का अनावरण चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी के प्रतिनिधि बिनोद गोराई व समरेश सिंह के भाई देवाशीष सिंह ने संयुक्त रूप से किया. देवाशीष सिंह ने कहा कि समरेश सिंह बोकारो, चंदनकियारी के ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के नेता थे. सभी राजनीतिक दलों के प्रेरणा स्रोत थे. उनकी राजनीतिक पाठशाला से निकले कई लोग नेता बन गये. वह राजनीतिक पाठशाला, नहीं बल्कि एक विश्वविद्यालय थे. वनांचल आंदोलन के नायक दादा ने अलग झारखंड की निर्माण में अपना अहम योगदान दिया. राष्ट्रीय व क्षेत्रीय स्तर पर वीर समरेश के नाम से पहचाने जाने वाले समरेश सिंह गरीब, दलित, शोषित के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाले जनआंदोलनकारी जननेता थे. स्थानीय विधायक अमर बाउरी ने अपने राजनीतिक गुरु दिवंगत समरेश सिंह की स्मृति चिन्ह के तौर पर उनकी प्रतिमा स्थापित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है. एक सच्चे शिष्य की गुरु दक्षिणा दी है. श्री गोराई ने कहा कि दादा बोकारो व चंदनकियारी के लिए एक अभिभावक के रूप में हमेशा राजनीतिक मार्गदर्शक के रूप में याद किए जाएंगे. अनावरण के पूर्व पंडित जयप्रकाश पांडेय ने पूजा पाठ की. पूजा के बाद लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर निबारण सिंह, सुभाषीश सिंह, अजय ठाकुर, सचिन सिंह, सुबोध चक्रवर्ती, शिबू मंडल, मंटू गोप, समर महतो, परीक्षित महतो, विद्युत चक्रवर्ती, विश्वजीत दे, घोषणा रजवार, अचिंत बाउरी, हराधन कालिंदी, लोकेश साहनी, चंचल सिंह, प्रदीप माजी, जगन्नाथ माजी, आशीष सिंह चौधरी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version