Loading election data...

Bokaro News: स्लैब पर मार्किंग के लिए होगा एक खास किस्म के पाउडर का स्प्रे…

बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र के एसएमएस-टू एंड सीसीएस विभाग के स्ट्रैंड एक व तीन में नयी मार्किंग मशीन का उद्घाटन निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया. यह एक

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 11:58 PM

बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र के एसएमएस-टू एंड सीसीएस विभाग के स्ट्रैंड एक व तीन में नयी मार्किंग मशीन का उद्घाटन निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया. यह एक स्प्रे मार्किंग मशीन है, जो स्लैब पर मार्किंग करने के लिए एक खास किस्म के पाउडर का स्प्रे करती है. इससे इसका संचालन काफी सरल, विश्वसनीय व सुरक्षित है. इसमें ज्वलनशील गैस का उपयोग नहीं होता. सीमेंस, इएमटीएस (इटली) व वीएस इंडस्ट्री, भिलाई की ओर से स्लैब कास्टर्स पर मार्किंग मशीन के लिए स्टेट ऑफ दि आर्ट अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है. मौके पर अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं व अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद के साथ संयंत्र के वरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

सफलतापूर्वक स्थापना में इनका रहा योगदान

दोनों मार्किंग मशीन की सफलतापूर्वक स्थापना व कमीशनिंग एसएमएस-टू एंड सीसीएस विभाग के मुख्य महा प्रबंधक अरविंद कुमार के नेतृत्व में महाप्रबंधक टीपी वर्मा, एनके गौतम, एसके पंडा, एसएस पाणिग्रही, सहायक महा प्रबंधक फ़िरोज आलम फारूकी, अमरेंद्र, वरीय प्रबंधक दीपक कुमार बेहरा व परियोजना डिवीजन की और से मुख्य महाप्रबंधक आरके राय के नेतृत्व में महाप्रबंधक एचएस सिंह व सहायक प्रबंधक हितेश कुमार गुप्ता की टीम के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version