20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro news: सोनाेग्राफी – पैथोलॉजी व निजी अस्पतालों का रिन्यूअल नहीं कराने वाले सावधान

बोकारो, बिना निबंधन या समय पर रिन्यूअल नहीं कराने वाले सोनोग्राफी सेंटर, पैथोलॉजी सेंटर व निजी अस्पताल संचालक सावधान हो जाये. आप स्वास्थ्य विभाग की रडार में है. निबंधन

बोकारो, बिना निबंधन या समय पर रिन्यूअल नहीं कराने वाले सोनोग्राफी सेंटर, पैथोलॉजी सेंटर व निजी अस्पताल संचालक सावधान हो जाये. आप स्वास्थ्य विभाग की रडार में है. निबंधन के बाद रिन्यूअल अवधि समाप्त होने पर संचालित संस्थानों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अभियान शुरू करने की तैयारी में जुट गयी है. उन सभी संस्थानों की सूची स्वास्थ्य विभाग ने बनाना शुरू कर दिया है. पिछले दो दिनों से लगातार सूची तैयार करने का कार्य चल रहा है. सीएस डॉ एबी प्रसाद, सदर डीएस डॉ अरविंद कुमार, डीडीएम कुमारी कंचन की टीम लगातार समीक्षा कर रही है. सभी संस्थानों को स्पष्टीकरण भेजा जायेगा. संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू की जायेगी.

रिन्यूअल के लिए आवेदन पर भी हो रहा है विचार

संस्थान का निबंधन अवधि समाप्त होने के बाद दर्जनों संचालकों ने रिन्यूअल को लेकर ऑनलाइन आवेदन किया है. उन सभी ऑनलाइन आवेदनों की समीक्षा शुरू कर दी गयी है. कई संस्थानों का रिन्यूअल फायर एनओसी के चक्कर में लटका हुआ है. कई संस्थान फायर एडवाइजरी लेकर निबंधन का रिन्यूअल कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि जब तक फायर विभाग से संस्थान को एनओसी नहीं मिलेगा. नया निबंधन नहीं होगा और न ही संस्थान को मिले निबंधन का रिन्यूअल होगा.

अधिकारियों ने कहा

संस्थान बिना निबंधन के चलाना गैर कानूनी है. रिन्यूअल संबंधी किसी तरह की परेशानी हो रही है, तो सीधे मुझसे संपर्क कर सकते है. सभी कागजात दुरुस्त करें. जरूरत वाले संस्थान को निबंधन व रिन्यूअल भी मिलेगा.

डॉ एबी प्रसाद,

सिविल सर्जन

——–

जिले में चल रहे सभी संस्थानों की जांच सिविल सर्जन के निर्देश पर टीम करेगी. हर हाल में सभी को क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट का पालन करना होगा. नजरअंदाज करनेवालों पर निश्चित कार्रवाई होगी. –

डॉ अरविंद कुमार,

उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, बोकारो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें