14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आयोग के निर्देश का करें पालन

बोकारो, कैंप दो टाउन हाल में प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विजया जाधव व एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने संयुक्त बैठक की.

बोकारो, कैंप दो टाउन हाल में प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विजया जाधव व एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने संयुक्त बैठक की. डीसी श्रीमति जाधव ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. हर हाल में भारत निर्वाचन आयोग (इसीआइ) के दिशा-निर्देश का पालन करना है. सेक्टर पदाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी क्षेत्राधीन पोलिंग स्टेशन के मतदान कर्मी के डिस्पैच सेंटर से मतदान सामग्री उठाव के बाद ही सुरक्षित प्रस्थान करेंगे. मतदान कर्मियों की सभी तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. कार्यस्थल पर पहुंचने के बाद मतदान केंद्रों का भ्रमण कर पोलिंग स्टेशन (मतदान केंद्र) वार मतदान टीम, मतदान सामग्री व सुरक्षा बल की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी. मतदान के दिन समय पर मॉक पोल कराने, संबंधित क्षेत्र में भ्रमणशील रहने, मतदान केंद्र के 100 व 200 मीटर की परिधि क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो सुनिश्चित करे. मतदान दिवस के दिन समय प्रबंधन व कतार प्रबंधन पर भी ध्यान रखें. मतदान कक्ष के अंदर पुलिस जवान प्रवेश नहीं करेंगे. कोई भी मतदाता व मतदान कर्मी (पीठासीन पदाधिकारी व माइक्रो ऑब्जर्वर को छोड़कर) मतदान कक्ष में मोबाइल लेकर नहीं जायेगा. मतदान कक्ष में बाहर स्टीकर चस्पा करना सुनिश्चित करेंगे.

किसी भी हाल में किसी को नही होना है पैनिक : एसपी

एसपी श्री स्वर्गीयारी ने कहा कि सभी जरूरी तैयारी प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गयी है. सभी सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मतदान दल को निर्धारित रूट चार्ट से ही लेकर जायेंगे. कोई रूट डायवर्ट नहीं करेगा. डिस्पैच सेंटर से सीधे सभी निर्धारित मतदान केंद्रों व ठहराव स्थल पर ही जायेंगे. कहीं कोई वाहन नहीं रूकेगा. केंद्र पर पहुंचने के बाद सभी रिपोर्ट करेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष के सभी संपर्क में रहेंगे. अगर कहीं किसी भी तरह की कोई समस्या होती है, तो तत्काल नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे. किसी भी हाल में किसी को पैनिक नहीं होना है. कहा कि सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मतदान संपन्न होने के बाद मतदान दल के साथ रिसीविंग सेंटर (आइटीआइ मोड़ बाजार समिति चास) पहुंचेंगे. क्रमवार सभी इवीएम-वीवीपैट व सामग्री को जमा करेंगे. गोमिया विस क्षेत्र अंतर्गत 54 मतदान केंद्र व डुमरी विस क्षेत्र अंतर्गत 49 मतदान केंद्र पी प्लस वन हैं. जो 20 नवंबर को सुरक्षाबलों की निगरानी में इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में ही रात्रि ठहराव करेंगे. 21 नवंबर को रिसीविंग सेंटर पहुंच कर इवीएम-वीवीपैट व सामग्री जमा करेंगे.

पूरी जवाबदेही व सावधानी से समय पर संपादित करेंगे कार्य

बैठक में बताया गया कि सभी कार्य को पूरी जवाबदेही व सावधानी से समय पर संपादित करेंगे. जिले के सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी. सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को डिस्पैच सेंटर सेक्टर आठ पर किये जाने वाले कार्यों, दायित्वों व मतदान के दौरान व बाद की जिम्मेदारियों के संबंध में विस्तार से बताया.

ये थे मौजूद :

मौके पर गोमिया आरओ मुमताज अंसारी, बेरमो आरओ मुकेश मछुआ, प्रशिक्षण कोषांग के जगरनाथ लोहरा, मीडिया कोषांग के अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षक पंकज दूबे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें