Bokaro news: टिकट किसी को भी मिले, हम सभी को ‘कमल’ को जिताना है : बिरंची नारायण
चास, झारखंड भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सोमवार को भाजपा चास नगर उत्तरी मंडल के कार्यसमिति की बैठक पुराना बाजार स्थित रवींद्र भवन सभागार में हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमर
चास, झारखंड भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सोमवार को भाजपा चास नगर उत्तरी मंडल के कार्यसमिति की बैठक पुराना बाजार स्थित रवींद्र भवन सभागार में हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमर स्वर्णकार ने की. मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण, जिला अध्यक्ष जयदेव राय, जिला महामंत्री सह मंडल के प्रभारी संजय त्यागी उपस्थित थे. विधायक श्री नारायण ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. चुनाव में टिकट किसी को भी मिले हम सभी को मिलकर कमल के फूल को जिताना है और प्रदेश में जनहित की सरकार बनानी है. भाजपा कार्यकर्ताओं के दम पर झारखंड में भाजपा की सरकार बननी तय है. विधायक ने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार का समय पूरा हो गया है. झूठ के बुनियाद पर बनी इस सरकार ने पूरे पांच साल सिर्फ झारखंड को लूटा है. प्रदेश की सभी खनिज संपदा को निजी लाभ के लिए अवैध तरीके से बेचा गया.
बोकारो जिला में भाजपा की फिर जीत तय : जयदेव राय
जिला अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि भाजपा बोकारो जिला में फिर से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. इसके लिए अभी से सभी भाजपा कार्यकताओं को मेहनत करना होगा .हेमंत सरकार ने झारखंड को लूट खंड बना दिया है. इस सरकार से युवा वर्ग परेशान हो चुकी है, आनेवाले विधानसभा चुनाव में जनता हेमंत सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकेंगी. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर व वंदे मातरम् गीत से की गयी.ये थे मौजूद :
मौके पर भाजपा वरीय नेत्री आरती राणा, अर्चना सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष पन्नालाल कांदू, मंडल महामंत्री रंजीत बरनवाल, बुद्धेश्वर घोषाल, अशोक जगनानी, उदय चंद्र प्रसाद, तारा साह, राजेश घोषाल, के एन सिंह, झंटू दे, कनक कुमार, लालू मोदक, सपन स्वर्णकार, अर्जुन स्वर्णकार, दिलीप पाल, जितेन दत्ता, शंकर पाल, प्रकाश प्रमाणिक, बबिता देवी, हरेकृष्ण, विजय शर्मा, मुरारी शर्मा, पीयूष कुमार, रवि चौधरी, विलंब स्वर्णकार, लक्ष्मीकांत पाल, गुलाब महतो, कन्हैया गुप्ता, सुधा गुप्ता, आशा देवी, रोशन सिंह, शिवदास, पिंटू पाल, सत्यनारायण स्वर्णकार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है