Bokaro News:विस्थापितों की बैठक में आंदोलन का निर्णय
अबैठक में उपस्थित विस्थापित व नेता.Bokaro News: बेरमो कोयलांचल के विस्थापितों की बैठक गुरुवार को राजा बंगला ढोरी बस्ती स्थित मैदान में पिछरी के पूर्व मुखिया छत्रधारी मिश्रा की अध्यक्षता
अबैठक में उपस्थित विस्थापित व नेता.
Bokaro News: बेरमो कोयलांचल के विस्थापितों की बैठक गुरुवार को राजा बंगला ढोरी बस्ती स्थित मैदान में पिछरी के पूर्व मुखिया छत्रधारी मिश्रा की अध्यक्षता में हुईBokaro News: बेरमो कोयलांचल के विस्थापितों की बैठक गुरुवार को राजा बंगला ढोरी बस्ती स्थित मैदान में पिछरी के पूर्व मुखिया छत्रधारी मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. संचालन दिगंबर महतो ने किया. बैठक में विस्थापित व मजदूर नेता बेनीलाल महतो ने कहा कि बेरमो में सीसीएल विस्थापितों की जमीन पर कब्जा कर रही है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा, रोजगार नहीं दिया जा रहा. गैर विस्थापित सीसीएल को लूट रहे हैं. इसके कारण यहां के बेरोजगार विस्थापित पलायन को विवश हैं. उन्होंने कहा कि अब विस्थापित चुप नहीं बैठेंगे. अधिकार नहीं मिला, तो सीसीएल को कोयला खनन नहीं करने दिया जायेगा. बैठक में आगामी 29 दिसंबर को आंदोलन की रणनीति बनाने, बेरमो विधायक के दबाव में केंद्रीय अस्पताल ढोरी के चिकित्सकों पर कार्रवाई होने पर माइंस विस्तार के लिए अमलो परियोजना को एक इंच जमीन नहीं देने, बंद माइंस को साजिश के तहत चालू नहीं करने के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया गया.
तैयारी समिति का गठन
आगामी बैठक के लिए तैयारी समिति का गठन किया गया. इसमें सूरज महतो, दिगंबर महतो, शंभूनाथ महतो, धनेश्वर महतो, सहोदरी देवी, मीना देवी, नीरू मिश्रा, मो इकरामुद्दीन, निर्मल महतो, हेमलाल महतो, अमन रविदास, लालमोहन महतो, नकुल महतो शामिल हैं. मौके पर सहोदरी देवी, महेंद्र चौधरी, हेमलाल महतो, शंभूनाथ महतो, मधु पासवान, रोहन कमार, बैजनाथ महतो, हरलाल महतो, निरंजन मश्रिा नीरू, धनेश्वर महतो, बुधन महतो, नेपाल महतो, गिरधारी महतो, अशोक महतो, शंकर ठाकुर, अमृत मांझी, बद्री प्रसाद महतो, नकुल महतो, सत्येंद्र गिरि, अर्जुन रविदास, संतोष रजक, किशोर महतो, मिठू महतो, पिंटू महतो, राजू महतो सहित सैकडों विस्थापित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है