बराकर नदी में डूबने से 12वीं के छात्र की मौत, मातम
चिरकुंडा में बराकर पुल के पास हुई घटनाबराकर क्षेत्र के चासापासा का रहने वाला था हिमेश गोराईं दोस्तों के साथ नहाने आया था बराकर नदीचिरकुंडा. बराकर फांड़ी (प.बंगाल) क्षेत्र अंतर्गत
चिरकुंडा में बराकर पुल के पास हुई घटना
बराकर क्षेत्र के चासापासा का रहने वाला था हिमेश गोराईं
दोस्तों के साथ नहाने आया था बराकर नदी
चिरकुंडा.
बराकर फांड़ी (प.बंगाल) क्षेत्र अंतर्गत चासापाड़ा निवासी मधाय गोराईं के पुत्र हिमेश गोराईं (17) की शनिवार को अपराह्न लगभग तीन बजे बराकर नदी में डूबने से मौत हो गयी. हिमेश अपने दोस्त प्रदीप स्वर्णकार व अन्य के साथ नहाने के लिए बराकर पुल स्थित नदी आया था. नहाने के क्रम में हिमेश और प्रदीप गहरे पानी में डूबने लगे. किसी तरह प्रदीप नदी से निकलने में सफल रहा जबकि हिमेश गहरे पानी में डूब गया. शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे. बराकर पुलिस भी पहुंची. इसके बाद लोगों ने हिमेश को नदी से निकाल कर पास के अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.दो भाइयों में छोटा था हिमेश, परिजनों का बुरा हाल
बराकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल महकमा अस्पताल भेज दिया है. हिमेश शांति निकेतन विद्या मंदिर बर्नपुर का 12वीं का छात्र था. दो भाइयों में हिमेश छोटा था. उसके पिता मधाई गोराईं की चासापाड़ा में आटा चक्की है. घटना के बाद चासापाड़ा में मातम है. हिमेश के पिता, मां, भाई व अन्य परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है.पहले भी हो चुकी है घटनाएं :
बराकर पुल के नीचे नदी पर पहले भी डूबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. कुछ माह पूर्व चिरकुंडा थाना के रहने वाले एक युवक की नदी में नहाने के क्रम में डूबने से मौत गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है