बरात लेकर जा रही ट्रैक्टर पलटा, चार की मौत की आशंका
रक्सौल. हरैया थाना क्षेत्र के चंदुली नहर पुल के पास शुक्रवार की देर शाम करीब नौ बजे सुगौली के माली पंचायत से रक्सौल के सिसवा बाजार टोला आ रही एक
रक्सौल. हरैया थाना क्षेत्र के चंदुली नहर पुल के पास शुक्रवार की देर शाम करीब नौ बजे सुगौली के माली पंचायत से रक्सौल के सिसवा बाजार टोला आ रही एक बरात का ट्रैक्टर साइफन में पलट गया. जिसमें दर्जनों बराती घायल हो गये. घायलों में से सात लोगों को एसआरपी मेमोरियल अस्पताल में पहुंचाया गया है. एसआरपी मेमोरियल अस्पताल के डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि जो भी लोग अस्पताल में आये हैं, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि समाचार लिखे जाने तक रक्सौल, हरैया, भेलाही, पलनवा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुटी है. हरैया थाना प्रभारी अंजन कुमार ने बताया कि अभी हमलोग राहत और बचाव कार्य में लगे हैं, घायलों का उपचार कराना प्राथमिकता है. अनुमंडल अस्पताल प्रशासन से संपर्क किया गया है. देर रात साफ हो पाएगा कि इसमें किसी की जान भी गयी है या नहीं. लेकिन, स्थानीय लोगों की माने तो इसमें तीन से चार लोगों की मौत हुई है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि रक्सौल-भेलाही नहर कैनाल रोड में तीखा मोड़ है और चालक की लापरवाही से यहां इस तरह का हादसा होता रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है