बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रभावित क्षेत्र को किया गया संक्रमण मुक्त, बिक्री पर रोक

रांची. रांची के होटवार में बर्ड फ्लू की पुष्टि (ए-5एन-1 एवियन इंफ्लूएंजा) के बाद जिला प्रशासन की टीम सक्रिय हो गयी है. गुरुवार को प्रभावित क्षेत्र के एक किलोमीटर के

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:52 PM

रांची. रांची के होटवार में बर्ड फ्लू की पुष्टि (ए-5एन-1 एवियन इंफ्लूएंजा) के बाद जिला प्रशासन की टीम सक्रिय हो गयी है. गुरुवार को प्रभावित क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में मुर्गे, मुर्गियों और बतख को मारकर सुरक्षित स्थान पर डिस्पोज किया गया. वहीं, प्रभावित क्षेत्र में बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. इसके अलावा उस क्षेत्र को संक्रमण मुक्त भी किया गया. यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. संक्रमित क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में टीम द्वारा दुकानों में मुर्गी व अंडे आदि की उपलब्धता की जांच की जा रही है. इसके अलावा बर्ड फ्लू का प्रसार रोकने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने एहतियात के तौर पर क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार (संक्रमित क्षेत्र) से एक किलोमीटर की परिधि में किसी भी जिंदा व मृत मुर्गा-मुर्गी, बतख और अंडा की खरीद-बिक्री व परिवहन पर अगले आदेश तक रोक लगाने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि होटवार के पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि के बाद 2100 से ज्यादा कुक्कुट को मारा गया था. वहीं, सर्वेक्षण के लिए रैपिड रिस्पांस टीम ने होटवार, गाड़ीगांव, गाड़ी होटवार, बकेन टोली, खटंगा, न्यू खटंगा, महुआ टोली, आर्मी कैंप के पास के क्षेत्र, बांधगाड़ी, डुमरदगा, जेपी नगर और बूटी मोड़ के आसपास जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version