Loading election data...

बरगद के पेड़ ने 14 घंटे, तो 33 हजार में आयी फॉल्ट ने चार घंटे रोकी बिजली की आपूर्ति

प्रतिनिधि, मुंगेर. बिजली सुधार के नाम पर विभाग करोड़ों रुपये खर्च कर चुकी है. हर साल मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपये ठिकाने लगाये जा रहे हैं. बावजूद इसके, शहरवासियों

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 10:35 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. बिजली सुधार के नाम पर विभाग करोड़ों रुपये खर्च कर चुकी है. हर साल मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपये ठिकाने लगाये जा रहे हैं. बावजूद इसके, शहरवासियों को पर्याप्त बिजली मुहैया कराना विभाग के लिए चुनौती बनी रहती है. हल्की बारिश और आंधी में ही शहरभर में दर्जनों फॉल्ट आ जाते हैं और घंटों बिजली गुल रहती है. मंगलवार को जहां नंदलालपुर सब ग्रिड से जुड़े शहरी क्षेत्र के लोगों ने उमसभरी गर्मी में 12 घंटे तक बिजली के लिए त्राहिमाम करते रहे, वहीं दूसरी ओर जमालपुर प्रखंड के गौरीपुर में 33 हजार विद्युत तार में आयी फॉल्ट ने शहर में 4 घंटे तक बिजली की आपूर्ति को रोक दिया. इस कारण शहरवासी त्राहिमाम करते रहे.

सुबह 8 बजे टूटी तार, रात के 10 बजे हुई ठीक

विद्युत विभाग की जिम्मेदारी भले ही निजी कंपनियों के हाथों में सौंप दिया गया है, लेकिन वह निर्बाध बिजली आपूर्ति करने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है. मंगलवार की सुबह 8 बजे अचानक मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग सदर प्रखंड कार्यालय के समीप विशाल बरगद का पेड़ गिर गया. जिससे 11 केवी का तार टूट गया. इसके बाद नंदलालपुर सब ग्रिड से शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया गया. जिसके बाद उसे दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया. जो रात लगभग 10 बजे पूरी हुई. सुबह 8 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक पूरबसराय, गायत्री नगर, माधोपुर, हाजीसुजान सहित शहरी क्षेत्र के दर्जनभर मुहल्लों के लोग बिजली के लिए त्राहिमाम करते रहे. इस दौरान पानी के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रात 10 बजे के बाद बिजली आयी तो लोगों ने राहत की सांस ली.

फॉल्ट ढूंढने में ही लग गये दो घंटे, 4 घंटे तक गुल रही बिजली

बुधवार का दिन भी शहरी क्षेत्र के आम लोगों के साथ ही व्यवसायियों के लिए काफी मुसीबत भरा रहा. अपराह्न करीब 12 बजे अचानक कर्णचौड़ा और लालदरवाजा सब विद्युत ग्रिड से विद्युत की आपूर्ति ठप हो गयी. इसके बाद बिजली विभाग की टीम फॉल्ट ढूंढने में लगे. दो घंटे बाद टीम को पता चला कि जमालपुर प्रखंड के गौरीपुर के समीप 33 हजार तार में फॉल्ट आ गया है. इस कारण सफियाबाद ग्रिड से कर्णचौड़ा और लालदरवाजा ग्रिड में बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी. इन दोनों ग्रिड से जुड़े फीडर टाउन फीडर, अस्पताल फीडर, सोझी घाट फीडर, कस्तूरबा फीडर सहित शहरी अन्य फीडर में बिजली गुल गयी. करीब चार घंटे तक शहरी क्षेत्र में बिजली गुल रही. इस कारण उमस भरी गर्मी में लोग परेशान रहे.

कहते हैं विद्युत सहायक अभियंता

विद्युत अवर प्रमंडल मुंगेर के सहायक विद्युत अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि सदर प्रखंड कार्यालय के समीप पेड़ गिरने से 11 हजार तार टूट गया. पेड़ को काट कर हटाया गया और देर शाम बिजली की आपूर्ति शहरी क्षेत्र में बहाल कर दिया गया, जबकि बुधवार को गौरीपुर के निकट 33 हजार केवी के तार में फॉल्ट आने से शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी थी. जिसे पुन: बहाल कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version