12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मपुत्र मेल के वातानुकूलित बोगी में चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान

प्रतिनिधि, जमालपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को मुंगेर आगमन को लेकर मालदा रेल मंडल के मुख्यालय से मिले आदेश के आलोक में गुरुवार को जमालपुर स्टेशन पर 15657 डाउन

प्रतिनिधि, जमालपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को मुंगेर आगमन को लेकर मालदा रेल मंडल के मुख्यालय से मिले आदेश के आलोक में गुरुवार को जमालपुर स्टेशन पर 15657 डाउन दिल्ली कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल के वाता अनुलित कोच में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बगैर उचित टिकट लिए एसी कोच में यात्रा करने वाले लगभग 100 यात्रियों से जुर्माना वसूला गया. विशेष चेकिंग अभियान का नेतृत्व कमर्शियल इंस्पेक्टर अमर कुमार गुप्ता ने किया. जबकि इस अभियान में रेल थाना अध्यक्ष स्वराज कुमार, रेलवे सुरक्षा बल के इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट, सीआईटी मदन पासवान सहित रेलवे के कमर्शियल आरपीएफ और रेल पुलिस के जवान शामिल थे. बताया गया कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए एहतियात के तौर पर इस अभियान को चलाया गया था. जिस दौरान ट्रेन में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों और प्लेटफार्म पर अपनी ट्रेन का इंतजार करने वाले रेल यात्रियों के सामान की भी जांच की गयी. उल्लेखनीय है कि गर्मी के इस मौसम में बगैर उचित टिकट लिए ही रेलयात्री वातानुकूलित कोच में चढ़ जाते हैं. ऐसे लोगों के विरुद्ध एक लंबे अरसे के बाद इस प्रकार की कार्रवाई की गई है. जिसके कारण रेल यात्रियों में हड़कंप मचा रहा. समाचार संप्रेषण तक जुर्माना वसूली की प्रक्रिया जारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें