बरहरा में सड़क पर घर बना किया अतिक्रमण, घर में कैद है दो परिवार
प्रतिनिधि, नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र की बरहरा पंचायत के वार्ड 14 में भूमि विवाद को लेकर सड़क पर अतिक्रमण कर घर बनाने का मामला सामने आया है. हालांकि, सड़क पर अतिक्रमण
प्रतिनिधि, नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र की बरहरा पंचायत के वार्ड 14 में भूमि विवाद को लेकर सड़क पर अतिक्रमण कर घर बनाने का मामला सामने आया है. हालांकि, सड़क पर अतिक्रमण कर घर बनाने से दो परिवार घर में ही कैद है. जो सड़क अतिक्रमण रहने के कारण घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. मामले को लेकर बरहरा वार्ड 14 निवासी अरुण कुमार यादव पिता देवनारायण यादव ने नरपतगंज थाना पहुंचकर आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है. इतना ही नहीं फारबिसगंज एसडीपीओ को भी आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया गया है. बताया गया हिस्सेदारी के जमीन विवाद को लेकर पड़ोस के ही सूर्य नारायण यादव आदि के द्वारा सड़क पर ही अतिक्रमण कर घर बना लिया है. जिसकी वजह से दो परिवार नवल यादव व अशोक यादव का पूरा परिवार घर में ही कैद है. जो घर से बाहर नहीं निकाल पाते हैं. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि दिये गये आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है. वहीं अंचल पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही जांच कर करवाई किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है