संसद में जोरदार ढंग से उठाया पुल का मुद्दा
बक्सर सांसद ने की दुर्गावती ब्लॉक के खड़सरा महमूदगंज के पास ऊपरी पुल की मांग
बक्सर सांसद ने की दुर्गावती ब्लॉक के खड़सरा महमूदगंज के पास ऊपरी पुल की मांग कर्मनाशा. बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने बुधवार को पीडीडीयू गया रेल खंड पर स्थित दुर्गावती ब्लॉक के खड़सरा महमूदगंज के पास ऊपरी पुल का मुद्दा अतारांकित प्रश्न के दौरान जोरदार ढंग से उठाया. सांसद ने कहा कि रेल मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि क्या बक्सर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत दुर्गावती ब्लॉक में खड्सरा महमूदगंज गांव पूर्व मध्य रेलवे में मुगलसराय रेल मंडल के उत्तरी और दक्षिणी भाग में स्थित है. इसके दक्षिण में स्कूल व बाजार हैं. इसके उत्तरी भाग में खड्सरा गांव के लोगों का निवास स्थान है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्योरा क्या है. क्या सरकार का खड्सरा गांव के उत्तरी और दक्षिणी भागों को पार करने के लिए पैदल ऊपरी पुल का निर्माण करने का विचार है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्योरा क्या है. यदि नहीं है, तो क्या सरकार का खड्सरा गांव के बीच से गुजरने वाली रेल लाइन पर पैदल ऊपरी पुल बनाने का प्रस्ताव है. यदि हां, तो कब तक और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण है. क्या बक्सर में रेलवे ऊपरी पुल का निर्माण किये जाने का प्रस्ताव है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्योरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण है. क्या सरकार का डुमराव चौसा बक्सर रघुनाथपुर और टुंडीगंज में रेलवे ऊपर ब्रिज के निर्माण का विचार है और यदि यहां, तो निर्माण कार्य कब तक पूरा हो जायेगा और यदि नहीं तो इसके क्या कारण हैं. वहीं बक्सर सांसद के प्रश्न के उत्तर में रेल सूचना और प्रसारण एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि समपार के स्थान पर ऊपरी/निचले सड़क पुलों के कार्यों को मंजूरी देना भारतीय रेल की निरंतर चलने वाली सतत और गतिशील प्रक्रिया है. ऐसे कार्यों को रेलगाड़ी परिचालन में संरक्षा, रेलगाड़ियों की गतिशीलता और सड़क उपयोगकर्ताओं पर पड़ने वाले प्रभाव और व्यवहार्यता आदि के आधार पर शुरू किया जाता है. दुर्गावती ब्लॉक में संदर्भित स्थान दीन दयाल उपाध्याय मंडल में कर्मनाशा-धनेछा खंड पर किमी 636/3ए-5ए पर स्थित है, जहां पर समपार नहीं है. इस गैर-समपार स्थान पर पैदल पार पुल या भूमिगत पैदल पार पथ के निर्माण के लिए तकनीकी व्यवहार्यता रिपोर्ट/विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (टीएफआर/डीपीआर) तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. तीन समपार पर ऊपरी सड़क पुल स्वीकृत बक्सर जिले में स्थित तीन समपार अर्थात समपार संख्या 78ए (चौसा), समपार संख्या 67 (डुमरांव) और समपार संख्या 59 (रघुनाथपुर) के स्थान पर ऊपरी सड़क पुल स्वीकृत किये गये हैं, ये कार्य योजना निष्पादन के विभिन्न चरणों में हैं. ऊपरी सड़क पुलों/निचले सड़क पुलों के कार्यों का पूरा होना और उन्हें कमीशन करना कई कारकों पर निर्भर करता है. जैसे समपार को बंद करने के लिए सहमति देने में राज्य सरकार का सहयोग, पहुंच मार्गों का संरेखण तय करना, सामान्य व्यवस्था आरेख (जीएडी) का अनुमोदन, भूमि अधिग्रहण, अतिक्रमण हटाना, बाधक जनोपयोगी सेवाओं का स्थानांतरण, विभिन्न प्राधिकरणों से सांविधिक मंजूरी, परियोजना/कार्य स्थलों के क्षेत्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति, जलवायु परिस्थितियों के कारण विशेष परियोजना/क्षेत्र के लिए वर्ष में कार्य की अवधि आदि. ये सभी कारक परियोजनाओं/कार्यों के पूरा होने के समय को प्रभावित करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है