Loading election data...

बुधवार को लापता इंजीनियर पुत्र का शव गुरुवार को गंगा नदी से बरामद, हत्या की आशंका

मृतक का पिता उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बिजली विभाग में है इंजीनियर, आया हुआ था घर मुंगेर . मुंगेर शहर के वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के मोगल बाजार निवासी

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 5:57 PM

मृतक का पिता उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बिजली विभाग में है इंजीनियर, आया हुआ था घर

मुंगेर . मुंगेर शहर के वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के मोगल बाजार निवासी इंजीनियर अमित रंजन के लापता 8 वर्षीय पुत्र अक्षत का शव गुरुवार को कष्टहरणी गंगा घाट के समीप पानी में तैरता हुआ मिला. इस मामले में स्थानीय लोग बालक के अपहरण कर हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे. वैसे परिजन इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं. इधर बालक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. यह मामला हत्या का है अथवा गंगा में डूबने से मौत हुई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

बुधवार की सुबह 10 हुआ था लापता, गुरुवार को 8 बजे मिला शव

बुधवार की सुबह अक्षत अपने घर से निकल गया था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने इसकी शिकायत वासुदेवपुर थाना में की. पुलिस द्वारा माइकिंग करायी गयी और सोशल मीडिया पर उसके लापता होने की सूचना डाला गया. लेकिन देर रात तक उसका कहीं कुछ अता-पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह 8:30 बजे के करीब कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक बालक का शव कष्टहरणी गंगा घाट पर पानी में तैर रहा है. कोतवाली और वासुदेवपुर पुलिस गंगा घाट पर पहुंची और गोताखोर से शव को बाहर निकलवाया. जो अक्षत का ही शव था.

शव मिलते ही परिजनों में मच गया कोहराम

अक्षत का शव पुलिस अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंची. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बच्चे का इंजीनियर पिता अमित रंजन, मां एवं अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. जहां पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था. मां दहाड़ मार रो रही थी. बताया गया कि अमित रंजन अलीगढ़ में बिजली विभाग में इंजीनियर है. उसे दो संतान थे. एक बेटा और एक बेटी. बेटा की अब मौत हो चुकी है. जिससे उसे गहरा सदमा लगा है.

पुलिस ने मुशहरी में की थी छापेमारी

बताया जाता है कि पुलिस जब उसकी खोज कर रही थी तो एसडीपीओ ऑफिस के समीप सब्जी बिक्रेताओं ने बताया कि इस बच्चे को यहां पर देखा गया. पुलिस को शंका हुआ कि कहीं मुशहरी में तो बच्चे को नहीं छिपा दिया गया है. जिसके बाद वासुदेवपुर और कोतवाली पुलिस ने बड़ी और छोटी मुशहरी में इसको लेकर सघन सर्च अभियान चलाया. लेकिन बच्चा नहीं मिला. गुरुवार की सुबह बच्चे का शव कष्टहरणी घाट में मिला.

कहते हैं थानाध्यक्ष

वाुसदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अक्षत के लापता होने की लिखित शिकायत परिजनों ने थाना में की थी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस लगातार उसे ढूढ़ रही थी. इसको लेकर अंतिम बार जहां पर वह देखा गया, वहां के मुशहरी में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया. गुरुवार को कष्टहरणी घाट पर उसका शव मिला. प्रथम दृष्टया यह गंगा में डूबने से मौत लगता है. लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version