नया बाजार की मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमन पर चला बुलडोजर

शहर के नया बाजार स्थित अतिक्रमित दुकानों पर नगर परिषद का बुलडोजर चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 3:52 PM

लखीसराय. शहर के नया बाजार स्थित अतिक्रमित दुकानों पर नगर परिषद का बुलडोजर चलाया गया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में शहर के रेलवे पुल से लेकर अष्टघट्टी मोड़ तक अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की गयी. नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा शहर के दोनों किनारे फुटपाथ दुकान के अवैध रूप से बनाये गये चबूतरा, सीढ़ी एवं अस्थायी रूप से करकट आदि को हटाया गया तथा दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी कि अगर पुनः अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ नगर परिषद के अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर परिषद बुलडोजर, जेसीबी, खंती, फावड़ा आदि का उपयोग करते हुए व अस्थायी रूप से अतिक्रमण कर रखे दुकानदारों का चबूतरा आदि को तोड़ दिया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान कई जगह दुकानदारों ने इसका विरोध करना चाहा तो पुलिस आगे बढ़कर अतिक्रमणकारियो को कहा कि अगर नगर प्रशासन के कार्रवाई पर अड़चन किया गया तो तत्काल उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस प्रशासन के भय से कोई दुकानदार अतिक्रमण के खिलाफ आवाज नहीं उठा सका. नगर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाते हुए अष्टघट्टी मोड़ तक पहुंच गया.

एसडीओ ने 26 जून को ही अतिक्रमण हटाने का दिया था संयुक्त आदेश

एसडीओ चंदन कुमार द्वारा पिछले 26 जून 2024 को ही संयुक्त आदेश निकालकर मुख्य दंडधिकारी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार को बनाते हुए धावा बल में लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा, राजस्व अधिकारी, थानाध्यक्ष, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी, पवर्तन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. जिसमें कहा गया कि जमुई मोड़ से विद्यापीठ चौक एवं सूर्यगढ़ा, मेदानीचौकी मुख्य सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाना है लेकिन अतिक्रमण में बुधवार को नगर परिषद के वीरेंद्र कुमार, जितेंद्र रावत, नगर मिशन प्रबंधक राजीव कुमार, सूरज रावत के अलावा अन्य नगर परिषद के कर्मी मौजूद थे. जबकि अन्य पदाधिकारी को अतिक्रमण से कोई मतलब नहीं था. अतिक्रमण हटाने को लेकर पूर्व में भी बैठक कर सभी थानाध्यक्ष व राजस्व पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था कि वह सब अतिक्रमण हटाने में अपना-अपना योगदान देंगे लेकिन अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर परिषद कमी के अलावे अन्य कोई मौजूद नहीं था.

अतिक्रमण हटाने से शहर के लोगों को मिली राहत

अतिक्रमण हटाने से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ था. दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर कोई सामान नहीं रखा गया था. वहीं ठेला-खोमचा वाला भी सड़क के किनारे नहीं दिखाई दे रहे थे. लोगों को आने-जाने में काफी राहत मिल रही थी. शहर के फुटपाथ दुकान दार द्वारा एवं ठेला-खोमचा बाले आखिर कब तक सड़क के किनारे अपना दुकान नहीं लगायेंगे, यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version