Loading election data...

Buxar News : हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

बक्सर. अपराध की योजना बना रहे आरोपितों को हथियार के साथ पकड़कर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया है. गिरफ्तार पांच आरोपियों में बक्सर,रोहतास व भोजपुर के अपराधी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 9:18 PM

बक्सर. अपराध की योजना बना रहे आरोपितों को हथियार के साथ पकड़कर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया है. गिरफ्तार पांच आरोपियों में बक्सर,रोहतास व भोजपुर के अपराधी शामिल हैं. बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से वे हथियार और कारतूस के साथ एक जगह एकत्रित हुए थे. जिसकी भनक पुलिस को लग गई और मौके पर पहुंचकर उन्हें पकड़ ली. पुलिस को यह कामयाबी बुधवार की देर रात शहर से सटे मुफ्फसिल थाना अंतर्गत पीसी कॉलेज के पास स्थित बुटनी देवी के मकान यादव पैलेस मां बाल शारदा हॉस्पिटल की तलाशी में मिली. पुलिस कार्यालय में गुरुवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने दी. मीडिया कर्मियों के समक्ष गिरफ्तार अपराधियों को पेश करते हुए एसपी ने बताया कि यादव पैलेस में तस्करी के लिए शराब की खेप पहुंची है. उक्त सूचना के बाद सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन कर वहां धावा बोलकर यादव पैलेस की घेराबंद की गई और घर की तलाशी शुरू की गई. जिसमेंजिला के सिकरौल थाना अंतर्गत बिक्रम इंग्लिश निवासी श्री भगवान सिंह का पुत्र राजकुमार, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मलिकौन्धा के ठाकुर प्रसाद सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार यादव, रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरा के मुन्ना सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार व नटवार थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी ठाकुर प्रसाद सिंह का पुत्र चंदेल लाल कुमार तथा भोजपुर जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मसूढ़ी गांव के लाल बाबू चौधरी का पुत्र विधि विरूद्ध बालक को पकड़ा गया. जिनके पास से एक कट्टा, दो कारतूस एवं 1.83 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, चन्दन यादव, डीआईयू प्रभारी युसुफ अंसारी,व विकास कुमार आदि पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version