Buxar News: राजपुर में बिजली के शॉर्ट-सर्किट से घर में लगी आग
राजपुर . थाना क्षेत्र के देवढिया गांव में नासिर अंसारी के घर में लगी आग से लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में
राजपुर .
थाना क्षेत्र के देवढिया गांव में नासिर अंसारी के घर में लगी आग से लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने काम में व्यस्त थे. तभी घर में बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक आग पकड़ लिया. कुछ ही देर बाद घर से तेज लौ एवं धुआं निकलने के बाद आसपास के लोग चिल्लाने लगे.ग्रामीणों की मदद से बुझायी आग
जिसे देख जब घर के लोग भी पहुंचे तो आग अपना विकराल रूप धारण कर लिया था. सैकड़ो की तादाद में जुटे ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू कर दिया. इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड टीम को दी गयी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम एवं ग्रामीणों के सहयोग से घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.तब तक उनके घर में रखा गया अनाज, कीमती कपड़ा, आवश्यक कागजात एवं नगदी रुपए सहित कई अन्य आवश्यक सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया. इसकी सूचना पर राजस्व कर्मी ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए इसका रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को दिया. आपदा प्रबंधन मद के तरफ से सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी के नेतृत्व में तत्काल अंचल कार्यालय बुलाकर मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह की उपस्थिति में पीड़ित परिवार को तिरपाल एवं कई आवश्यक सामग्री को उपलब्ध कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है