चाहे कितनी भी गर्मी हो, पसंद के प्रत्याशी को जरूर करें वोट : उदय सिंह
पूर्णिया. पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह ने लोकसभा क्षेत्र के आम लोगों से अपील किया है कि शुकव्रार को मतदान है. प्रचंड गर्मी पड़ रही है. चाहे कितनी भी
पूर्णिया. पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह ने लोकसभा क्षेत्र के आम लोगों से अपील किया है कि शुकव्रार को मतदान है. प्रचंड गर्मी पड़ रही है. चाहे कितनी भी गर्मी हो, वोट देने बूथ पर जरूर जायें. वहां अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट दे. सुस्ती से घर पर नहीं बैठे. सिंह पूर्णिया में अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में बिहार में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा. लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों को अपने मतदान के अधिकार का अवश्य प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हमें समझ में नहीं आये तो नोटा बटन का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि वोट देने जरूर जाये ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़े वरना उन्हें निराशा होगी. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि उनका एक पुराना वीडियो एक राजनीतिक व्यक्ति ने अपना संदेश डाल कर सोशल मीडिया पर चला दिया था. इसके लिए उन्हें स्पष्टीकरण देने के लिए प्रस्तुत होना पड़ा. यह अनुचित था. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के रोड शो में जिस प्रकार घटना हुई, इसमें बिना हिचक के वे तेजस्वी यादव जी से क्षमा मांगते हैं. लेकिन इसके बाद एक सज्जन द्वारा सोशल मीडिया पर ऐसी हरकत की गयी, जिससे वे हतप्रभ हैं. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से इस संबंध में तुरंत कार्रवाई का निवेदन किया. उन्होंने कहा कि उक्त सज्जन जिस दल के समर्थक हैं, उसके बड़े नेताओं को तुरंत संज्ञान लेनी चाहिए. पूर्णिया के लिए यह अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि गलत करने वालों की संख्या शांतिपूर्ण रहनेवालों के संख्या से कहीं कम होती है. उन्होंने शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने की कामना की. फोटो. 25 पूर्णिया 22- पत्रकारों को संबोधित करते पूर्व सांसद उदय सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है