चाक चौबंद व्यवस्था के बीच कृष्णा बम देवघर की ओर की प्रस्थान, चरण स्पर्श के लिए उमड़ी भीड़
प्रतिनिधि, असरगंज. सुल्तानगंज-देवघर कच्ची कांवरिया पथ असरगंज मार्ग में रविवार को मुजफ्फरपुर की चर्चित सेवानिवृत शिक्षिका डाक बम कृष्णा पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच असरगंज प्रखंड क्षेत्र की
प्रतिनिधि, असरगंज. सुल्तानगंज-देवघर कच्ची कांवरिया पथ असरगंज मार्ग में रविवार को मुजफ्फरपुर की चर्चित सेवानिवृत शिक्षिका डाक बम कृष्णा पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच असरगंज प्रखंड क्षेत्र की कच्ची कांवरिया पथ को पार की. इस क्रम में उनके दर्शन व चरण स्पर्श करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कृष्णा वर्ष 1982 से लगातार सावन मास की हर सोमवार को बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए उत्तरवाहिनी गंगा सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर डाक बम के रूप में देवघर जाती है. 75 वर्षीय कृष्णा बम इस वर्ष पहली बार श्रावणी मेला के पूर्व गुरु पूर्णिमा पर गंगा जल लेकर जलाभिषेक के लिए देवघर के लिए प्रस्थान की. रविवार की अपराह्न जैसे ही कृष्णा बम असरगंज प्रखंड क्षेत्र की सीमा कमरांय में 4.30 बजे प्रवेश की तो संपूर्ण कांवरिया मार्ग माता बम व बोल बम के नारों से गुंजायमान हो उठा. माता बम कृष्णा के दर्शन करने व उनके चरण स्पर्श करने को लेकर कमरांय, चाफा, शाहकुंड मोड़, रहमतपुर व थाना मोड़ असरगंज में सड़क किनारे जगह-जगह श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी. जिनको भी माता बम के चरण स्पर्श करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ वह अपने आप को धन्य महसूस कर रहे थे. कृष्णा बम पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच असरगंज प्रखंड क्षेत्र सीमा को पार किया. चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से कृष्णा बम काफी परेशान दिखी. उनकी सेवा में लगे श्रद्धालु उन्हें पंखा झूलते हुए व उनके पैर और सिर पर पर ठंडा जल गिराते जा रहे थे. थोड़े समय के लिए मीडिया से बात करते हुए उसने कहा कि मैं विश्व कल्याण के लिए बाबाधाम जलाभिषेक करने जा रही हूं. बाबा की भक्ति ने सदैव उनकी मनोकामना पूरी की है. भोलेनाथ पर आस्था रखने वालों की हर मनोकामना पूर्ण होती है. शरीर में जब तक ताकत रहेगी तब तक बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए जाती रहूंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है