चार दिन बीतने के बाद भी द्वितीय सेमेस्टर का नहीं भरा रहा रजिस्ट्रेशन , दस मई तक द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों का होना है पंजीयन
- बैरंग लौट रहे छात्र, कॉलेज प्रशासन विवि के भेग पत्र से हो रहा परेशान- दस मई तक द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों का होना है पंजीयन प्रतिनिधि, कटिहार .. चार
– बैरंग लौट रहे छात्र, कॉलेज प्रशासन विवि के भेग पत्र से हो रहा परेशान- दस मई तक द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों का होना है पंजीयन प्रतिनिधि, कटिहार .. चार दिन बीतने के बाद भी द्वितीय सेमेस्टर 2023-27 के छात्रों का पंजीयन नहीं भरा पा रहा है. इससे मायूस होकर छात्र चार दिनों से बैरंग लौट रहे हैं. शुक्रवार को भी केबी झा कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों में पंजीयन नहीं होने से छात्र दिन भर परेशान रहें. कई छात्रों का कहना है कि पूणिया विवि द्वारा नये-नये जारी आदेश से कॉलेज प्रबंधन भी परेशान है. शुक्रवार को केबी झा कॉलेज में द्वितीय सेमेस्टर 2023-27 के छात्र ऑनलाइन पंजीयन भरने के लिए कॉलेज पहुंचे थे. जहां किसी तरह का नोटिस नहीं देखकर परेशान होकर बैरंग लौटने को विवश हो गये. इधर अभाविप के एसडब्ल्यूसी मेंबर विनय कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह का कहना है कि पीयू द्वारा तीस अप्रैल से दस मई तक सेमेस्टर द्वितीय 2023-27 सीबीसीएस ऑनलाइन पंजीयन भरवाने के लिए सभी अंगीभूत व सम्बद्ध महाविद्यालय प्रशासन को नोटिस जारी किया गया. जारी पत्र में भेग रहने से कॉलेज प्रशासन द्वारा अब तक कॉलेज में नोटिस नहीं जारी किया गया. पुन: तीस अप्रैल को ही दूसरा पत्र जारी कर ऑनलाइन पंजीयन के लिए विवि के वेबसाइट से डाउनलोड कर पंजीयन कराने का निदेश दिया गया. इससे पहले पंजीयन में लगने वाले कागजातों को महाविद्यालय में जांच के बाद विवि से पंजीयन फॉर्म डाउनलोड करने का निर्देश से कॉलेज प्रशासन परेशान है. कई महाविद्यालयों में पुन: नोटिस जारी कर कागजातों की मांग की गयी. लेकिन अब तक पंजीयन भराने का कार्य शुरू नहीं होने से छात्र चिलचिलाती धूप में परेशान हैं. मामले में केबी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि दस मई तक छात्रों का पंजीयन भरायेगा. पंजीयन के लिए मांगी गयी कागजात को महाविद्यालय में जमा कराना होगा. इसके बाद ऑनलाइन पंजीयन प्रमाण पत्र पूर्णिया विवि के वेबसाइट से डाउनलोड करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए महाविद्यालय की ओर से नोटिस जारी किया जायेगा. संभवत: सोमवार से ऑनलाइन पंजीयन भराने का कार्य शुरू किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है