Loading election data...

चार दिनों के अंदर बाढ़ को लेकर तैयारियों से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन दें – डीएम

फोटो संख्या - 8 फोटो कैप्शन - बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते डीएम प्रतिनिधि, बरियारपुर बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर आपदा प्रबंधन की प्रखंड स्तरीय बैठक सोमवार को प्रखंड

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 6:41 PM

फोटो संख्या – 8 फोटो कैप्शन – बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते डीएम प्रतिनिधि, बरियारपुर बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर आपदा प्रबंधन की प्रखंड स्तरीय बैठक सोमवार को प्रखंड कार्यालय बरियारपुर में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जहां जिले में संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की गयी. इस दौरान उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्वेता कुमारी, अंचल अधिकारी रवीना गुप्ता आदि मौजूद थी. जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले में संभावित बाढ़ की स्थिति बनती जा रही है. बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सभी आपदा मोड में सजग हो कर कार्य प्रारंभ कर दें. जिले में दो प्रखंड मूल रूप से बाढ़ में अत्यधिक प्रभावित होते हैं. जिसमें बरियारपुर एवं सदर प्रखंड आते हैं. बरियारपुर प्रखंड के 11 पंचायत ज्यादा प्रभावित होते हैं. ऐसे में सभी अधिकारी स्थलीय निरीक्षण प्रारंभ कर दें और चार दिनों के अंदर सारी तैयारियों से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दें. पांच दिन बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी तैयारियों की समीक्षा की जायेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी अधिकारी और कर्मी आपदा कार्य को हल्के में न लें, जिन्हें जो भी कार्य दिया जाये. वो उसे समय पर पूर्ण करें. यदि कोई लापरवाही अथवा अनुपस्थित पाये जाते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अथवा प्राथमिकी तक भी कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी को सभी कैंपों में चिकित्सा व्यवस्था, टीकाकरण सहित गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करते हुए उन्हें भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का निर्देश दिया. अंचलाधिकारी को सभी नावों के मालिकों के साथ बैठक कर इकरारनामा करने का निर्देश दिया. साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट मोड में रहने तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गोताखोरों और नावों के साथ कैंप करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी शरणार्थी शिविरों में भोजन वितरण के दौरान विधि व्यवस्था संधारण का भी निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version