चार गोलियों के साथ यूपी का संदिग्ध अपराधी चढ़ा देवघर पुलिस के हत्थे

देवघर. गुप्त सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने सारवां मोड़ के समीप के एक होटल में छापेमारी कर चार गोलियों के साथ एक संदिग्ध अपराधी को हिरासत में लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 8:50 PM

देवघर. गुप्त सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने सारवां मोड़ के समीप के एक होटल में छापेमारी कर चार गोलियों के साथ एक संदिग्ध अपराधी को हिरासत में लिया. उसे पुलिस नगर थाना लाकर पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देवघर पुलिस के हत्थे चढ़ा उक्त संदिग्ध अपराधी यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है. नगर थाना लाने के बाद पुलिस ने सीसीटीएनएस से जांच करायी तो हिरासत में लिये गये उक्त संदिग्ध अपराधी के खिलाफ यूपी व बिहार के विभिन्न थाने में 13 आपराधिक मामले दर्ज रहने का पता चला. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले को गोपनीय रखकर जांच पड़ताल कर रही है. इस संबंध में देवघर पुलिस के कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि सारवां मोड़ के समीप स्थित उक्त होटल में यूपी का कोई बड़ा अपराधी आकर शरण लिये हुए है. इसी सूचना पर सोमवार दोपहर में देवघर नगर थाने की पुलिस ने उक्त होटल में छापेमारी कर उसे हिरासत में लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version