घैलाढ़. परमानन्दपुर पुलिस ने बलुआहा वार्ड नंबर आठ से एक तस्कर को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि बलुआहा वार्ड नंबर आठ में एक बसबिट्टी में देसी शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना पाते ही पुलिस बल के साथ पहुंचे की पुलिस गाड़ी को देखते ही प्लास्टिक के बोतल में शराब लेकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया. प्लास्टिक के दो बोतल में 2-2 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में नाम उदित यादव बताया. उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है