चार महीनों से खराब चापाकल की हुई मरम्मत

अकबरपुर. अकबरपुर चौक स्थित विश्वकर्मा मंदिर के बगल में बंद पड़े चापाकल की खबर ''''''''प्रभात खबर'''''''' में पांच दिसंबर को छापने के बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आये. पीएचइडी

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 5:25 PM

अकबरपुर. अकबरपुर चौक स्थित विश्वकर्मा मंदिर के बगल में बंद पड़े चापाकल की खबर ””””प्रभात खबर”””” में पांच दिसंबर को छापने के बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आये. पीएचइडी के कर्मी ने चार महीने से खराब पड़े चापाकल की मरम्मत की. इसके बाद चापकल चालू किया. इससे लोगों में खुशी है. लोगों ने बताया कि विश्वकर्मा मंदिर के बगल में चार महीने से खराब पड़े चापाकल था. इससे यात्रियों को पानी पीने में दिक्कत हो रही थी. इस चापाकल को चालू करने के लिए दुर्गापूजा के दौरान थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में भी मुद्दा उठाया गया था. स्थानीय पदाधिकारी के अलावा अनुमंडल स्तर के भी पदाधिकारी शामिल थे. इसके बाद भी इस चापाकल की मरम्मत नहीं की गयी. जबकि, इस चापाकल के भरोसे रोजी-रोटी कमाने वाले कई ठेला वाले, सब्जी मार्केट में रहने वाले व आने-जाने वाली यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. खबर छपने के बाद पीएचइडी ने संज्ञान लिया और रविवार को चापाकल की मरमती की. इसके बाद स्थानीय लोगों ने कहा थैंक्यू प्रभात खबर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version