बैरकपुर बार एसो. ने एसीजेएम की बेंच के बहिष्कार का किया आह्वान

पुलिस पर लगाया वकील के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 5:09 PM

पुलिस पर लगाया वकील के साथ दुर्व्यवहार का आरोप प्रतिनिधि, बैरकपुर उत्तर 24 परगना की बैरकपुर कोर्ट के बार एसोसिएशन ने युवा वकील तन्मय विश्वास के साथ पुलिस की बर्बरता के विरोध में एसीजेएम की बेंच के बहिष्कार का आह्वान किया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले बैरकपुर कोर्ट के युवा वकील तन्मय विश्वास अदालत के आदेश पर अपने मुवक्किल के साथ जेटिया थाने गये थे. आरोप है कि जेटिया थाने के ओसी प्रदीप कुमार सरकार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और अपमानजनक शब्द कहे. इस संबंध में वकील तन्मय विश्वास ने बैरकपुर बार एसोसिएशन और एसीजेएम से शिकायत की. शिकायत के आधार पर मंगलवार दोपहर कोर्ट के एसीजेएम के आदेश पर ज़ेटिया थाने के पुलिस अधिकारी पेशी पर आये थे, हालांकि आरोपों को स्वीकार करते हुए उन्होंने वकीलों से माफी नहीं मांगी, इससे नाराज होकर वकीलों ने कोर्ट के दोनों गेटों को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. टीटागढ़ थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर वकीलों से बात की और स्थिति को संभाला. इस बीच बुधवार दोपहर बार एसोसिएशन की ओर से आपात बैठक बुलायी गयी. इसमें बैरकपुर कोर्ट के वकीलों ने एसीजेएम की बेंट के बहिष्कार का निर्णय लिया. एसोसिएशन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि एसीजेएम, पुलिस अधिकारी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version