26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रम से बच्चों की आजादी को लेकर आज से शुरू होगी अभियान

एनसीपीसीआर ने डीएम को लिखा पत्र

कटिहार. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की दिशा निर्देश के आलोक में गुरुवार से बालश्रम से बच्चों को बचाने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू की जायेगी. एक महीने तक चलने वाली इस अभियान को लेकर आयोग के सदस्य सचिव रुपाली बनर्जी ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में इस अभियान को लेकर व्यापक दिशा निर्देश भी दिया गया है. डीएम को लिखे पत्र में कहा गया है कि गुरुवार यानी एक से 30 अगस्त 2024 तक पूरे देश में एक महीने का बचाव अभियान आयोजित कर रही है, जो 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ ””””””””श्रम से बच्चों की आजादी”””””””” की थीम पर आधारित है. डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि अखिल भारतीय अभियान जिलों में विभिन्न बाल श्रम प्रवण क्षेत्रों से श्रम में लगे बच्चों और किशोरों को बचाने पर ध्यान केंद्रित करेगा. जिसमें छोटे और बड़े प्रतिष्ठान जैसे कारखाना, ढाबा, उद्योग, होटल, दुकानें, संगठित और असंगठित क्षेत्र यथा खदानें, ईंट भट्टे और निर्माण स्थल शामिल है. इसके अलावा, किशोर न्याय अधिनियम 2015 और बाल एवं किशोर श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के अनुसार बच्चों का पुनर्वास सुनिश्चित किया जायेगा. इस बचाव एवं पुनर्वास अभियान के लिए सहयोग अपेक्षित है. मसलन सीएएलपीआर अधिनियम1986 के नियम 17 (सी) के अंतर्गत जिले में गठित टास्क फोर्स की प्रतिनियुक्ति करना तथा डीएम अपने अधीनस्थ अधिकारियों को नोडल अधिकारी अधिकृत करेंगे. उल्लेखनीय कि कटिहार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न क्षेत्रों में बच्चे काम करते है. होटल, ढाबा, ईंट भट्टा, गैरेज, मखाना फोड़ी आदि में बच्चों को काम करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि गुरुवार से शुरू होने वाले अभियान की तैयारी को लेकर अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई दिशा निर्देश साझा नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें