Carrom : कोल इंडिया अंतर कंपनी कैरम टूर्नामेंट का आगाज

रांची. सीएमपीडीआइ के रबींद्र भवन में सोमवार को तीन दिवसीय कोल इंडिया अंतर कंपनी कैरम टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 11:30 PM

रांची. सीएमपीडीआइ के रबींद्र भवन में सोमवार को तीन दिवसीय कोल इंडिया अंतर कंपनी कैरम टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने किया. टूर्नामेंट पांच फरवरी तक चलेगा. इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार, जेसीसी सदस्य अशोक यादव, आरपी सिंह एवं देवेन्द्र तिवारी, महाप्रबंधक (का एवं प्र) संजय कडम्बार, मुख्यालय एवं क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे. इस तीन-दिवसीय कोल इंडिया अंतर कम्पनी कैरम टूर्नामेंट 2024-25 में मेजबान सीएमपीडीआई (मुख्यालय) रांची के अलावा होल्डिंग कम्पनी कोल इंडिया लिमिटेड-कोलकाता, ईसीएल-संकटोरिया, बीसीसीएल-धनबाद, सीसीएल-रांची, डब्ल्यूसीएल-नागपुर, एसईसीएल-बिलासपुर, एनसीएल-सिंगरौली,एमसीएल-सम्बलपुर एवं एससीसीएल-कोठाकुडम् की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version