चौकीदार पर लगा अपहरण का आरोप

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमानी टोला में बेटी के अपहरण का एक मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सिंहेश्वर के रमानी टोला वार्ड

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 7:29 PM

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमानी टोला में बेटी के अपहरण का एक मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सिंहेश्वर के रमानी टोला वार्ड नंबर आठ निवासी लड़की की मां ने सिंहेश्वर थाने में आवेदन देकर बताया कि उसकी बेटी दरवाजे पर थी. पड़ोसी चौकीदार भरत राम के जगह काम कर रहे उसका दमाद ललीत राम, ललीत राम की पत्नी दीपा देवी, पुत्र अंकुर राम और अरूण राम ने मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया. खोजबीन पर इन लोगों पर शंका हुई तो 112 पर कॉल करने के बाद उन लोगों ने मेरी पुत्री को अरूण राम के यहां छिपा दिया. लेकिन 112 की टीम ने उसे खोज लिया. चौकीदार के खिलाफ मुख्यमंत्री तक भेजा आवेदन पीड़ित ने बताया कि ललीत राम ससुर भरत राम की जगह वर्दी पहन कर सिंहेश्वर बाजार में अवैध वसूली करता है. इसको लेकर आवेदन पुलिस अधीक्षक को दिया गया है. उसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, जिला पदाधिकारी, डीआइजी सहरसा और आइजी दरभंगा को भी भेजा गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया की प्रेम-प्रसंग का मामला है. दोनों के नाबालिग होने के कारण मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version