चेकिंग के दौरान रेलवे एक्ट में 15 लोग धराया

खगड़िया. आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक रणवीर कुमार, आरक्षी विक्रम कुमार आजाद, आरक्षी सज्जन कुमार द्वारा स्थानीय जंक्शन पर चेकिंग के दौरान

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:46 PM
an image

खगड़िया. आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक रणवीर कुमार, आरक्षी विक्रम कुमार आजाद, आरक्षी सज्जन कुमार द्वारा स्थानीय जंक्शन पर चेकिंग के दौरान विभिन्न धाराओं में 15 लोगों को पकड़ा गया, जिसमें छह लोगों को स्टेशन में प्रवेश करने, तीन लोगों को नो पार्किंग जोन में बाइक खड़ी करने, एक को चलती ट्रेन में अलार्म चेन पुलिंग कर गाड़ी रोकने, दो लोगों को स्टेशन में प्रवेश कर खाद्य पदार्थ बिक्री करने, दो लोगों को खाद्य पदार्थ बिक्री करने, एक को महिला कोच में चढ़ने के जुर्म में पकड़ा गया. सभी पकड़ाए 15 अभियुक्तों के विरुद्ध आरपीएफ में मामला दर्ज कर 13 लोगों को रेलवे न्यायालय में पेश किया गया, जबकि दो को निर्देशानुसार जमानत पर छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version