छात्र अपने माता-पिता को मतदान करने के लिए करें जागरूक : सीओ

बरही. अंचलाधिकारी रामनारायन खलको ने राजकीय बुनियादी विद्यालय पंचमाधव मतदान केंद्र भवन का निरीक्षण किया. साथ ही विद्यालय के छात्रों को लोकतंत्र में वोट के महत्व के बारे में जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 6:20 PM

बरही.

अंचलाधिकारी रामनारायन खलको ने राजकीय बुनियादी विद्यालय पंचमाधव मतदान केंद्र भवन का निरीक्षण किया. साथ ही विद्यालय के छात्रों को लोकतंत्र में वोट के महत्व के बारे में जागरूक किया. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने माता पिता को 20 मई को लोकसभा के चुनाव में वोट डालने के लिए जागरूक व प्रेरित करने का काम करें. शिक्षकों को शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए कहा. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दुबे, सहायक अध्यापक मनोज घोष, सरफराज खान, दामोदर साहब, बिंदिया देवी, गायत्री सिंन्हा, सरस्वती देवी के साथ जन जागरण केंद्र के समन्वयक चितरंजन महतो, बाल संसद के प्रधानमंत्री प्रीति कुमारी, संजू, सुनीता देवी, बीएलओ पूनम देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version