प्रतिनिधि, मुंगेर. छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड निर्माण में मुंगेर जिला ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जानकारी देते डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा छात्र- छात्राओं के आधार कार्ड निर्माण के लिए सभी जिला को निर्देश दिया गया था. इसे लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के साथ बैठक कर निर्धारित समय सीमा तक इसे शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गय था. जिसमें मुंगेर जिले ने सूबे में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि शिवहर जिला दूसरा व अररिया तीसरे स्थान पर है. डीएम ने बताया की डीईओ द्वारा सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में 18 वर्ष की आयु सीमा पार करने वाले छात्र-छात्राओं को चिह्नित कर उनका एनरोलमेंट करते हुए आधार कार्ड निर्माण की समय सीमा निर्धारित की गयी थी. जिसकी लगातार मॉनिटरिंग करते हुए इसे निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश डीईओ को दिया गया था. उन्होंने बताया कि मुंगेर जिले में कुल 2 लाख 10 हजार 798 छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड निर्माण के लिए एनरोलमेंट किया गया था. जिसमें निर्धारित समय सीमा तक 1 लाख 78 हजार 65 छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड निर्माण कर कुल 84.47% का लक्ष्य प्राप्त किया गया. उन्होंने बताया कि शेष बचे 32 हजार 733 छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड निर्माण भी शीघ्र पूरा करने का निर्देश डीईओ को दिया गया है. राज्य स्तर पर मुंगेर जिला 84.47% के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है. जबकि शिवहर जिला 79.04% के साथ दूसरे तथा अररिया 78.10% के साथ तीसरे स्थान पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है