पसराहा. थाना क्षेत्र के हरिवंश नारायण इंटर विद्यालय में छात्र-छात्राओं को गैस सुरक्षा अभियान की जानकारी दी गयी. पसराहा इंडेन ग्रामीण वितरक के कर्मियों द्वारा गैस से आग लगने पर बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर और स्टोव को सुरक्षित तरीके से उपयोग करना चाहिए. बताया जाता है कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा ग्राहकों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा क्लिनिकों का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे क्लीनिक ग्राहकों को खाना पकाने में उपयोग किये जा रहे गैस सिलेंडर और स्टोव को सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने की जानकारी दी. उन्होंने एलपीजी सिलेंडर, सुरक्षा पाइप और डबल स्टोव के सुरक्षित उपयोग के महत्व बताया. मौके पर सिंटू कुमार, विकास कुमार, शंभू कुमार ने छात्र-छात्राओं को जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है