छात्र राजद ने कुलसचिव को दिया ज्ञापन

पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव को छात्र राजद के विवि अध्यक्ष पीयूष पुजारा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौंपा. इसमें एक पदाधिकारी की नियुक्ति संबंधित अधिसूचना पर सवाल

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 5:36 PM

पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव को छात्र राजद के विवि अध्यक्ष पीयूष पुजारा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौंपा. इसमें एक पदाधिकारी की नियुक्ति संबंधित अधिसूचना पर सवाल उठाया गया है. इसके साथ ही कुलसचिव से विवि अधिनियम को संरक्षित रखने की अपेक्षा जतायी है. इस मौके पर प्रदेश महासचिव मनीष कुमार मंडल, प्रधान महासचिव चाहत यादव, मीडिया प्रभारी करण यादव आदि उपस्थित रहे.

छात्र राजद ने लगाया हेल्पडेस्क :

पूर्णिया छात्र राजद के प्रदेश महासचिव संभव कुमार उर्फ अंकुर यादव के नेतृत्व में पूर्णिया कॉलेज में लगातार दसवां दिन हेल्प डेस्क लगाया गया. राजद छात्र नेता पीयूष पुजारा ने बताया कि हेल्पडेस्क से दूरदराज से आये छात्र-छात्राओं को खासी सहूलियत मिल रही है. इस मौके पर छात्रनेता अभिषेक यादव , प्रिंस यादव , मिट्ठू बाबा, निलेश यादव, ओम यादव, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version