फोटो.19 केप्सन. अतिथि को सम्मानित करते आयोजक मानसी. नगर पंचायत स्थित जीडी एकेडमी के छात्रों को शनिवार को नि:शुल्क शतरंज का प्रशिक्षण दिया गया. नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के बैनर तले संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत के नेतृत्व में छात्रों को नि:शुल्क शतरंज खेलने की प्रारंभिक जानकारी दी गयी. यशवंत ने कहा कि लगन से पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के मानसिक विकास के लिए खेल भी जरूरी है. आजकल छोटे बच्चों में मोबाइल देखने की लत लग गयी है, जो उनके भविष्य के लिए खतरनाक है. मोबाइल पर अच्छे चीजों के साथ साथ गलत चीजें भी अनायास दिख जाता है. जो कि बच्चों के लिए घातक है. शतरंज बहुत बड़ा कारगर उपाय हो सकता है. छोटे बच्चों के लिए इसमें घोड़ा, हाथी, राजा, रानी, सिपाही सब कुछ है. बड़े छात्र नौजवान अगर शतरंज में समय देते हैं तो अपराध और नशे के मकड़जाल से बचते हैं. मौके पर शतरंज प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त डीएसपी नंदकिशोर रजक, विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता डॉ. कमल किशोर यादव, शिक्षक विशम्भर प्रसाद यादव, राम विनय यादव, देवशरण यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है