12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति व साइकिल वितरण से छात्र-छात्राओं को हुआ लाभ : हफीजुल हसन

मारगोमुंडा . झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री हफीजुल हसन ने प्रखंड क्षेत्र के खमरबाद, घसको, चरघरा, दोरहैया, ओलदाहा, करंजो, खेराबाद, लहरजोरी चौक, नैयाडीह, उधोडीह, बेहरा पहाड़ी, टटकजोरी, बरबाद समेत अन्य गांवों

मारगोमुंडा . झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री हफीजुल हसन ने प्रखंड क्षेत्र के खमरबाद, घसको, चरघरा, दोरहैया, ओलदाहा, करंजो, खेराबाद, लहरजोरी चौक, नैयाडीह, उधोडीह, बेहरा पहाड़ी, टटकजोरी, बरबाद समेत अन्य गांवों का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों से मिलकर जन समर्थन मांगा. मौके पर मंत्री ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार में अनगिनत कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर उतारा गया है. जिसमें मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, बिजली बिल माफी योजना, किसानों के केसीसी ऋण माफी योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले योजना छात्रों के बीच साइकिल व छात्रवृत्ति का वितरण समेत अन्य योजनाओं से ग्रामीणों को सीधे लाभान्वित किया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया. प्राथमिकता के आधार पर सभी सड़कों को दुरुस्त किया गया. अनेकों पुल पुलियों का निर्माण कराया गया, साथ ही शिक्षा के क्षेत्र काफी काम किया गया. डिग्री कालेज निर्माण के लिए इसकी स्वीकृति दिलायी गयी. कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद मिला तो मधुपुर मॉडल विधानसभा बन कर रहेगा. ताकि लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो सके. मौके पर दर्जनों ग्रामीण समेत कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें